चंपावत में चलती कार पर गिरा पेड़, दो महिलाओं की हुई मौत; एक गंभीर
चंपावत से लोहाघाट जा रही एक कार पर अचानक चीड़ का एक पेड़ गिर गया। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 24 Feb 2019 08:16 PM (IST)
चंपावत, जेएनएन। चंपावत से लोहाघाट जा रही एक कार पर अचानक चीड़ का एक पेड़ गिर गया। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक घायल है।
चंपावत कोतवाली क्षेत्र के चक्कू निवासी विनोद चौधरी (42 वर्ष) पुत्र त्रिलोक चौधरी अपनी कार (संख्या यूपी 16 के 8119) से लोहाघाट जा रहा था। छतार पुल पर लोहाघाट जाने के लिए दुर्गा देवी (72) पत्नी प्रेम बल्लभ पांडे हाल निवासी कहलगांव मूल निवासी घिंघरुकोट पाटी और मुन्नी देवी पांडे (55 वर्ष) पत्नी केशर दत्त पांडेय निवासी छतार ने विनोद से लिफ्ट मांगी।
तिलोन के पास रविवार सुबह साढ़े 11 बजे पहाड़ी से एक चीड़ का पेड़ अचानक कार पर आ गिरा। इससे घटनास्थल पर चख पुकार मच गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने तीनों को कार से बाहर निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस व परिजन भी पहंच गए। महिलाएं लोहाघाट वन गांव में महिला संगीत में जा रही थी।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश आ रही एक कार खाई में गिरी, छह लोग घायल
यह भी पढ़ें: रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल, हादसे में चालक की हुई मौतयह भी पढ़ें: गहरी खार्इ में गिरी स्कूटी, दंपती की मौके पर ही मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।