पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर रहा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम
चम्पावत जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 31 Jul 2021 09:51 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। इस बार कोविड महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी। छात्रों की कक्षा में मासिक और सालाना प्रगति के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। वर्ष 2020 के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही इस बार छात्रों की सफलता का फीसद ज्यादा रहा है। इसका कारण छात्रों का सीधे परीक्षा में शामिल न होना माना जा रहा है।
वर्ष 2020 में हाईस्कूल परीक्षा में शामिल 4648 छात्र-छात्राओं में से 3913 उत्तीर्ण हुए थे। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 1819 तथा छात्राओं की संख्या 2094 थी। उत्तीर्ण प्रतिशत 84.93 रहा था। इंटर मीडिएट में 3510 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 3009 उत्तीर्ण हुए थे। उत्तीण छात्रों की संख्या 1442 जबकि छात्राओं की संख्या 1587 रही थी। सफलता का प्रतिशत 86.44 रहा था। यहां हाईस्कूल और इंटर दोनों में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत भी ज्यादा था। इस वर्ष हाईस्कूल संस्थागत में बालक और बालिकाओं की संख्या बराबर-बराबर 2190 थी। इंटर मीडिएट में पंजीकृत संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या 3854 थी। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक 99.10 और इंटर का परीक्षा परिणाम 99.92 प्रतिशत रहा है। इस बार बालिकाओं की तुलना में बालकों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा है। =========== यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम चम्पावत : यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह कार्की एवं प्रधानाचार्य कांता कुमार भट्ट ने बताया कि हाईस्कूल में पंजीकृत सभी 23 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। अभय कुमार ने 87 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला, संजना फत्र्याल ने 85.4 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा तथा कौशल कुमार ने 84. 8 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में पंजीकृत 22 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। प्रदीप भट्ट 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला, विकास सामंत ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा दीक्षा रावत ने 81.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ============= शहीद राहुल रैंसवाल इंटर कॉलेज चम्पावत के छात्रों का भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन चम्पावत : अटल उत्कृष्ट शहीद राहुल रैंसवाल राजकीय इंटर कॉलेज चम्पावत में पंजीकृत 38 छात्र-छात्राओं में से 33 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। पांच छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। सुमित बिष्ट ने 84.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान पाया है। नीरज कुमार कोहली ने 79.6 तथा चंचल सिंह बिष्ट ने 74.8 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटर में पंजीकृत 134 छात्र-छात्राओं में से 107 प्रथम श्रेणी में तथा 27 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। ========= इंटर कॉलेज सिप्टी का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत
संवाद सहयोगी, चम्पावत : राजकीय इंटर कॉलेज सिप्टी का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल और इंटर बोर्ड में पंजीकृत 42-42 छात्र-छात्राओं में सभी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में सूरज भट्ट, भावना बिष्ट व नितेश तड़ागी विद्यालय में पहले तीन स्थान पर रहे। इंटर कला वर्ग में सपना बिष्ट पहले तथा विज्ञान वर्ग में निखिल जोशी एवं च्योति महर दोनों संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य सोमपाल, एसएमसी अध्यक्ष जगत सिंह बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष गंगादत्त भट्ट, श्याम सिंह महर सहित शिक्षक सामश्रवा आर्य, अर्जुन सिंह, ललित मोहन बोहरा, भुवनचन्द्र जोशी, नीता राजपाल, बदरुद्दीन अंसारी, गौरव, मनोज पांडेय, बलराम आदि ने विद्यार्थियों को बधाई व शुमकामनाएं दी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।