रिकार्ड तोड़कर 2.80 लाख रुपये में बिका 0001 नंबर, ऑडी पर लगेगा
देहरादून में एक कारोबारी ने अपनी कंपनी की ऑडी कार के लिए 2.80 लाख की बोली लगा 0001 नंबर अपने नाम करा लिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 11 Feb 2018 08:44 PM (IST)
वाहन पर अनोखे नंबर की चाहत वालों के लिए बीती आठ सितंबर से ऑनलाइन बोली की शुरूआत की गई थी। पिछली बोली में दून के कारोबारी गौसाल आजम ने 0001 नंबर खरीदा था। इस बार बोली में मांडूवाला निवासी होप इंडिया मल्टी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भूपेश उपाध्याय ने अब तक की सर्वाधिक बोली लगाकर 0001 नंबर अपने नाम कर लिया। इसी तरह 0002 नंबर की बोली में बाजी मारी इरशाद अहमद ने। उन्होंने यह नंबर 73 हजार रुपये में खरीदा। शेष नंबर दस हजार से 14 हजार रुपये के बीच बेचे गए।
एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे तक चली बोली की प्रक्रिया अब लॉक कर दी गई है। परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के लिए रिजर्व 38 फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया में आवेदन के बाद से बोली की प्रक्रिया शुरू होती है। बोली में 0004 नंबर 14 हजार रुपये में बिका।
अभी भी उम्मीद नहीं हुई पूरी
भले 0001 बोली में सर्वाधिक कीमत पर बिका, लेकिन परिवहन विभाग की उम्मीदें और ज्यादा थीं। विभाग अनुमान लगा रहा था कि यह नंबर चार से पांच लाख रुपये तक पहुंचेगा पर बोली 2.80 लाख आकर रुक गई। हालांकि, पिछला रेकार्ड टूटने से विभाग की उम्मीदें अब बढ़ने लगी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।