किटी के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच
डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत किटी के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 25 Nov 2019 04:22 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत किटी के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
केशवपुरी बस्ती निवासी कुछ महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि बस्ती निवासी एक महिला लंबे समय से किटी चला रही है। इसमें वे भी पैसे जमा कर रही थीं। कुछ दिनों पूर्व किटी संचालक से पैसे मांगे। इस पर संचालक की ओर से उन्हें चेक दिए गए, जो कि भुगतान के लिए बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। इस पर किटी संचालक से पैसे देने का अनुरोध किया। किटी संचालक ने पैसे देने से साफ इन्कार कर दिया। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने महिलाओं को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि कुछ महिलाओं ने एक किट्टी संचालिका के खिलाफ शिकायत दी है। किट्टी संचालिका ने कुछ महिलाओं को चेक दिए गए थे। जोकि बाउंस हो गए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: लिंक खोलते ही बीटेक छात्र के खाते से उड़ाई 19 हजार की रकमसाढ़े चार लाख हड़पने का आरोप
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर 4.50 लाख रुपये हड़पने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वादी द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम लाखी विकासनगर घाट चमोली का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह व दिनेश गुप्ता निवासी माजरी माफी ने 2013 में जमीन दिलाने का अनुबंध किया। 2014 में एक जमीन की रजिस्ट्री कर दी। दाखिल-खारिज के वक्त पता चला कि वहां आरोपित की जमीन ही नहीं बची है। इसके बाद से उन्हें न जमीन दी गई और न ही रकम वापस की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बातों में उलझाकर टप्पेबाजों ने मेडिकल स्टोर कर्मी की जेब से निकाले 60 हजार रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।