छापुर में बुखार का कहर जारी, एक और की मौत; अब तक जा चुकी है 11 की जान
छापुर गांव में बुखार का प्रकोप जारी है। बुधवार को बुखार से पीड़ित एक बालिका की मौत हो गई है। अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 02 Oct 2019 07:28 PM (IST)
भगवानपुर, जेएनएन। हरिद्वार जिले के छापुर गांव में बुखार का प्रकोप जारी है। बुधवार को बुखार से पीड़ित एक बालिका की मौत हो गई है। अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, सरकारी और निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में बुखार पीड़ित मरीज भर्ती हैं।
छापुर गांव में पिछले दो माह से बुखार का प्रकोप बना हुआ है। बुधवार को बुखार से 10 वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई है। बालिका पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। बालिका की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 11 हो गया है। इसके अलावा अब भी कई ग्रामीणों का उपचार सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुखार की रोकथाम के लिए किए गए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। उधर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह बताया कि गांव में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का काम चल रहा है। जल्द ही पूरी स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
छापुर गांव में संदिग्ध बुखार ही है डेंगू
भगवानपुर के छापुर गांव में फैला संदिग्ध बुखार, डेंगू ही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए बुखार पीड़ितों के सैंपल में इस बात की पुष्टि हुई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम को कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के दौरान कई घरों में डेंगू का लार्वा भी मिला था। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार से पीडि़त मरीजों के खून के सैंपल लिए थे। इसमें कई सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि छापुर गांव से बुखार पीड़ितों के खून के नमूने लिए गए थे। एलाइजा के लिए नौ सैंपल लगाए गए थे। सभी नौ जांच में एलाइजा पूरी तरह से पॉजिटिव आया है। सिविल अस्पताल की ओर से किए गए डेंगू के रैपिड जांच में भी छापुर गांव से आए मरीजों में डेंगू की लक्षण मिले थे। गांव में जांच के दौरान कई घरों डेंगू लार्वा मिला था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 145 और लोगों को लगा डेंगू का डंक, मरीजों का आंकड़ा 5670 पहुंचा
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि छापुर गांव में डेंगू फैला हुआ है। अगर किसी को डेंगू हुआ है तो वह सरकारी अस्पताल में उपचार कराए। बिना चिकित्सक के कोई दवा न लें। पैरासिटामोल की टेबलेट ले सकते हैं। खूब पानी और अन्य पेय पदार्थ लें। घरों की छत पर पड़े बेकार समान में पानी भरा हो तो उसे गिरा दें। फ्रिज, कूलर और अन्य बर्तन आदि को चेक करें। रुका हुआ साफ और बरसाती पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है।
यह भी पढ़ें: छापुर में बुखार का कहर जारी, 11 ग्रामीणों को अस्पताल में कराया भर्ती; दो की हालत गंभीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।