मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी के एक घर में मिले 12 कोरोना संक्रमित
मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में एक मकान के भीतर रह रहे 21 व्यक्तियों में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में है। यह जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने दी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 22 Apr 2021 02:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में एक मकान के भीतर रह रहे 21 व्यक्तियों में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में है। बुधवार को शीशम झाड़ी गली नंबर दो स्थित एक भवन में रह रहे दो व्यक्ति मुनिकीरेती स्थित कोरोना जांच केंद्र में आए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दोनों को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित भवन में रह रहे व्यक्तियों की कोविड जांच करने गई तो वहां 21 व्यक्तियों की मौके पर एंटीजन जांच की गई। जिनमें 12 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मकान और क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट बनाने के लिए गुरुवार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
350 को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका भारत सरकार की ओर से एक अप्रैल से 45 वर्ष आयु सीमा से अधिक वाले व्यक्ति को टीकाकरण की सुविधा दी गई थी। तब से प्रतिदिन अच्छी संख्या में नागरिक टीकाकरण के लिए आ रहे थे। बुधवार से दो बजे बाद बाजार बंदी घोषित होने का असर टीकाकरण अभियान पर भी पड़ा है। यहां बुधवार को 350 व्यक्तियों ने टीकाकरण कराया।
चिकित्सालय में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण होता है। प्रतिदिन 400 से अधिक व्यक्ति यहां टीका लगवाने आ रहे थे। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में रात्रि कफ्र्यू का समय नौ बजे की वजह शाम को सात बजे कर दिया और दोपहर दो बजे से आवश्यक वस्तु को छोड़कर शेष सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। बुधवार को दोपहर दो बजे बाद लोग टीकाकरण के लिए नहीं आए। हालांकि यह कार्य आवश्यक सेवाओं में शामिल है, बावजूद इसके लोग यहां नहीं पहुंचे हैं। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि बुधवार को यहां 350 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिनमें 179 पुरुष और 171 महिलाएं शामिल है।
यह भी पढ़ें-दूसरी लहर में संक्रमित होने वालों में युवा अधिक, मगर ज्यादा उम्र वालों के लिए काल बन रहा कोरोना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।