Dehradun Lockdowm: ऋषिकेश में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 13 लोग गिरफ्तार Dehradun News
लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर भीड़ करने वाले 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने प्रतिबंधित अवधि में दुकान खोलने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 04:25 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर भीड़ करने वाले 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने प्रतिबंधित अवधि में दुकान खोलने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस इन दिनों नियमित क्षेत्र में गश्त कर रही है। गत रात्रि कोतवाली पुलिस चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में लॉक डाउन का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान पुलिस को अलग-अलग जगहों पर भीड़ जुटाकर कई लोग खड़े मिले। पुलिस ने कुल 13 लोगों जिनमें अनिल कुमार निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, मुकेश निवासी जिला मोतिहारी बिहार, ऋतिक निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, कामेंद्र निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, आलम निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, मनोज कुमार निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, मनीष निवासी शिवराजपुर, बेतिया बिहार, गुड्डू निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, दिनेश कुमार निवासी कुमारवाड़ा ऋषिकेश, सूरज निवासी धोबी घाट ऋषिकेश, नीतीश कुमार निवासी जिला बेतिया बिहार, मोहम्मद शेख निवासी आजमगढ़ उप्र, व विकास निवासी ऋषिकेश शामिल थे।
सभी 13 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने लॉक डाउन की प्रतिबंधित अवधि में दुकान खोलने वाले तीन दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक बुधवार देर सायं गश्त के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगह तीन दुकानें खुली मिली। जिनमें लोगों की भीड़ भी एकत्र थी।
पुलिस ने गौरव अग्रवाल निवासी रेलवे रोड ऋषिकेश, ईश कुमार निवासी बनखंडी ऋषिकेश व अमित कुमार निवासी हरिद्वार रोड ऋषिकेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
सात लोगों को किया होम क्वारंटाइनकोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। रायवाला थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो प्रवासी हैं और हाल के दिनों में घर लौटे हैं। ऐसे सात लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में ऐसे लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई जो हॉल के दिनों में दूसरे राज्यों से लौटे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां पर मजदूरी करने आए हैं। स्वास्थ्य केन्द्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के चिकित्सक ने इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। यह भी पढ़ें: Coronavirus: जमातियों को घर पर ठहराने और जानकारी छिपाने पर चार पर केस Haridwar News
इन लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन सावधानी के लिए सात लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी लोग सेल्फ क्वारंटाइन में रहेंगे। पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी इन पर नियमित नजर रखेंगे।यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के उल्लंघन में हरिद्वार जिले में 12 लोग गिरफ्तार Haridwar News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।