सड़क को डंपिंग यार्ड समझने वाले 13 लोगों का चालान Dehradun News
नगर निगम की टीम ने सड़क पर निर्माण सामग्री डालने पर 13 लोगों के चालान किए। इस दौरान एक बिल्डर की तीन ट्रॉली ईंट जब्त की गई।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 12:46 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। यदि नगर निगम सड़क को डंपिंग यार्ड समझने वाले लोगों व प्रतिष्ठानों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई करता रहा तो जल्द सड़कें अतिक्रमण मुक्त होने लगेंगी। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने सड़क पर निर्माण सामग्री डालने पर 13 लोगों के चालान किए। इस दौरान एक बिल्डर की तीन ट्रॉली ईंट जब्त की गई।
नगर निगम की टीम ने सुभाष रोड व रेसकोर्स क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री और मलवा हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान रेसकोर्स में सिद्धार्थ बिल्डर की सड़क पर डंप की गई तीन ट्रॉली ईंट को जब्त किया गया। वहीं, कुल 13 लोगों के चालान कर 44 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने लोगों से अपील की कि वह शहर के हित में सड़कों पर अतिक्रमण न करें। इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने को लेकर नगर निगम की संतुष्टि सेल के 8047097506 नंबर पर सूचना देने की भी अपील की। साथ ही कोई भी व्यक्ति आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की स्वच्छता एप पर भी शिकायत दर्ज करा सकता है। अभियान में उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक अभियंता जेपी रतूड़ी, जगदीश, अमर नाथ आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने की एमडीडीए की रोड़ी जब्त, चालान भी काटा Dehradun Newsइनके भी काटे गए चालान
राजेश मित्तल (सुभाष रोड), अंकित जैन, जसमीत (रेसकोर्स), संतोख सिंह, सतपाल, जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन, आरपीएस वेदी, गुरवेंद्र, हरप्रीत, पीएस कामरा, हरविंदर सिंह (पुलिस लाइन के सामने), नवीन।
यह भी पढ़ें: अब नगर निगम में भी बनेंगे आयुष्मान योजना के कार्ड Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।