Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्कृष्ट कार्यो के लिए यूथ आइकॉन अवार्ड

जागरण संवाददाता, देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों

By Edited By: Updated: Sun, 21 Feb 2016 08:34 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को 'यूथ आइकॉन वाईआइ नेशनल मीडिया अवार्ड' से नवाजा। इस दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि युवाओं को जिम्मेदार व जागरूक बनाने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरूरत हैं। सम्मानित हुए युवाओं से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

यूथ आइकॉन संस्था की ओर से ओएनजीसी के एएमएन घोष प्रेक्षागृह में समारोह आयोजित हुआ। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में ईरा सिंघल (आइएएस), महिला सशक्तीकरण में राजकुमारी देवी, समाजसेवा क्षेत्र में भवन पटेल, ज्ञानेंद्र कुमार, स्वप्निल सिन्हा, विज्ञान अनुसंधान में कुमार गोविंद, सिमोल नौडियाल, मनोरंजन के क्षेत्र में सुधीर पांडे, उत्कृष्ट सेवा के लिए आइपीएस डॉ. सदानंद दाते, मनोज बाराहते, ललित नारायण मिश्रा, खेल में प्रशांत धनवड़े, शिवानी गुसाई, लाभांशु शर्मा, शिक्षक सम्मान रवि बगोती, नीरज जोशी, स्किल डेवलपमेंट के लिए रमेश पटवाल, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. विपुल कंडवाल, डॉ. शालिनी सूरी, फोटो पत्रकारिता में राजू पुशोला, किशोर अरोड़ा, प्रवीण डंडरियाल, मंगेश कुमार, अनिल नेगी, नृत्य व गीत-संगीत के क्षेत्र में आरुषि पोखरियाल, सोनल वर्मा, सोनिया आनंद, सोनल प्रधान, हेमा नेगी करासी, अनन्या पनवर, देवाशीष सिन्हा, लोक परपंरा एवं संस्कृति के क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा टिहरी, बेस्ट बिजनेस अचीवर्स योगेश सपरा, लेखन एवं साहित्य में वसुंधरा नेगी, पत्रकारिता में विकास गुसाई, वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, क्रांति भट्ट, अतुल बरतरिया, योगेश भट्ट, सतीश शर्मा, रजा शास्त्री, नलिनी गुसाई, दीपक फस्र्वाण, मनमीत रावत, अजीत राठी, भूपेंद्र कंडारी, नेहा पंत, अरुणेश पठानिया, शैलेंद्र सेमवाल, रवि नेगी, सुनील ढौंडियाल, संजीव कंडवाल, प्रतीक द्विवेदी, ब्रजेश राजूपत, प्रमिला दीक्षित, रामानुज, राबिन सिंह, रतन नेगी, कृष्ण सेमवाल, अजीत कांबोज, राजेंद्र जोशी, अखिलेश डिमरी को सम्मानित किया गया। समारोह में काबीना मंत्री हरक सिंह रावत, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, संस्था के संस्थापक शशि भूषण मैठाणी, डॉ. महेश कुडियाल, डॉ. आरके जैन आदि मौजूद रहे।