स्मैक तस्करी में महिला को 14 साल का कठोर कारावास Dehradun News
पटेलनगर में दर्ज मुकदमे में दोषी महिला को एनडीपीएस कोर्ट ने 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। महिला पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 06 Aug 2019 01:36 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पटेलनगर में दर्ज मुकदमे में दोषी महिला को एनडीपीएस कोर्ट ने 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। महिला पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट में यह मुकदमा पिछले दस सालों से ट्रायल पर था। पुलिस ने महिला को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया था।
एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट के जज सुबीर कुमार ने स्मैक तस्करी से जुड़े मुकदमे में सोमवार को फैसला सुनाया। यह मुकदमा 27 अगस्त 2009 को पटेलनगर कोतवाली में दर्ज हुआ था। जानकारी के अनुसार, पटेलनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिमला बाईपास से एक महिला को हिरासत में लिया था।उसके पास स्मैक का 200 ग्राम का पैकेट और 173 पुडिय़ा बरामद की गई थीं। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अनीता उर्फ गुड्डी बताया। शासकीय अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमे में चार्जशीट लगा दी थी।
इस मामले में एनडीपीएस कोर्ट में मुकदमे में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने नौ गवाह पेश किए। इस पर कोर्ट ने महिला को दोषी करार दे दिया। कोर्ट ने अनीता उर्फ गुड्डी को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
यह भी पढ़ें: चरस और स्मैक के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार, छात्रों को करते थे सप्लाई Dehradun News
यह भी पढ़ें: चरस तस्कर को अदालत ने सुनाई दस साल कठोर कैद की सजायह भी पढ़ें: दून पुलिस ने एमटेक के छात्र को चरस तस्करी में किया गिरफ्तारअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।