उत्तराखंड में 145 और लोगों को लगा डेंगू का डंक, मरीजों का आंकड़ा 5670 पहुंचा
ताजा मामले में उत्तराखंड में 145 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 5670 मरीजों को डेंगू का डंक लग चुका है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 01 Oct 2019 12:09 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मौसम का मिजाज भी डेंगू पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। पहले की तुलना में मरीजों की संख्या जरूर कम हुई है, पर नए मरीज अब भी आ ही रहे हैं। ताजा मामले में उत्तराखंड में 145 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें देहरादून के 45, हरिद्वार के 43, नैनीताल के 45, टिहरी गढ़वाल के सात, अल्मोड़ा के चार व ऊधमसिंहनगर का 1 मरीज शामिल है। अब तक प्रदेश में कुल 5670 मरीजों को डेंगू का डंक लग चुका है।
पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार डेंगू राज्य में कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रहा है। शुरुआत में डेंगू का मच्छर जहां एक सीमित क्षेत्र में अपना असर दिखा रहा था, वहीं अब जगह-जगह इसका प्रकोप बना हुआ है। हैरानी की बात यह भी कि सुबह व रात को वातावरण में ठंड बढ़ने के बाद भी एडीज मच्छर निष्क्रिय नहीं हो रहा है। अभी तक की स्थिति पर गौर करें तो देहरादून सर्वाधिक प्रभावित रहा है। यहां अब तक 3462 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नैनीताल में 1661, हरिद्वार में 229, ऊधमसिंहनगर में 229, टिहरी गढ़वाल में 38, पौड़ी गढ़वाल में 24, अल्मोड़ा में 13, रूद्रप्रयाग में छह, बागेश्वर व चमोली में तीन-तीन और चंपावत में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
बहरहाल, एक तरफ डेंगू बेकाबू होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार महकमों के अधिकारी दावा पर दावा करते जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डेंगू की बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अलग-अलग टीमें क्षेत्रों में घर-घर पहुंच रही है। लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। पर इस सबके बावजूद डेंगू के मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
प्रदान की फागिंग मशीन ऋषिकेश नगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री भरत मंदिर ऋषिकेश ने नगर में कीटनाशक के छिड़काव व फागिंग के लिए एक फागिंग मशीन प्रदान की है। मंदिर समिति सक्षम नागरिकों की मदद व स्वयं के व्यय पर इस फागिंग मशीन का संचालन करेगी। मंगलवार को श्री भरत मंदिर परिसर में फागिंग मशीन का शुभारंभ उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल, जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा व श्री भरत मंदिर सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
श्री भरत मंदिर सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र में नगर निगम की ओर से कीटनाशक का छिड़काव और फागिंग कराई जा रही है। मगर स्कूलों, मंदिर व धार्मिक संपत्तियों के भीतर यह मशीन फॉकिंग नहीं कर पाती। जिससे डेंगू जैसी बीमारी विकराल रूप धारण कर रही है। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कहर बरपाने के बाद अब नेचुरल डेथ की तरफ बढ़ रहा डेंगू मच्छर
उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए श्री भरत मंदिर की ओर से एक फागिंग मशीन भेंट की गई है। मंदिर समिति इस मशीन को अपने व्यय पर संचालित करेगी। जो स्कूलों के भीतर व अन्य संस्थानों में फागिंग का काम करेगी। इस अवसर पर समाजसेवी वचन पोखरियाल, जयेंद्र रमोला, पार्षद राकेश मियां, रीना शर्मा, रामकृपाल गौतम, चंद्रशेखर शर्मा, धीरेंद्र जोशी, राहुल शर्मा, चेतन शर्मा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: डेंगू संदिग्ध एक और युवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग कर रहा इन्कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।