शुक्रवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया
उत्तराखंड में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। इधर विभिन्न जनपदों में 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं सूबे में अभी कोरोना के 333 एक्टिव केस हैं। वहीं रिकवरी फीसद 95.99 है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 09:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का प्रभाव अब कम होता जा रहा है। राहत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य के आठ जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं, बाकी पांच जिलों में भी मरीजों की संख्या इकाई में रही है। प्रदेशभर में शुक्रवार को कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं। वहीं 24 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 16005 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 15990 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून व पिथौरागढ़ में छह-छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व टिहरी में संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है।
बता दें कि अब तक उत्तराखंड में कोरोना के 342716 मामले आए हैं। इनमें से 328958 (95.99 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 333 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7376 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
फंगस से दूसरे दिन भी राहतफंगस (म्यूकर माइकोसिस) से लगातार दूसरे दिन राहत रही। प्रदेश में ना ही इस बीमारी का कोई नया मामला मिला और न किसी मरीज की मौत हुई है, जबकि इस बीमारी से पीड़ित एक मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है। राज्य में अब तक फंगस के 574 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 131 मरीजों की मौत हो चुकी है और 296 ठीक हुए हैं।
57 हजार 28 व्यक्तियों को लगा टीकाकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। इतना जरूर है कि बीते दिनों की तुलना में शुक्रवार को कम संख्या में टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण के लिए बनाए गए 691 केंद्रों पर 57 हजार 28 व्यक्तियों को टीका लगा। प्रदेश में अब तक 58 लाख 21 हजार 809 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 18 लाख 24 हजार व्यक्तियों को दोनों खुराक लग चुकी है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 31 लाख 57 हजार 627 व्यक्तियों को पहली और दो लाख 93 हजार 305 को दोनों खुराक लग चुकी है।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड में कोरोना के 33 नए मामले, 342 मरीज सक्रिय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।