Move to Jagran APP

अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए 150 सीएचसी भी नाकाफी

अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के कार्ड बनाने के लिए देहरादून में 150 कॉमन सर्विस सेंटर लगे हुए हैं। लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 08 Jan 2019 04:04 PM (IST)
Hero Image
अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए 150 सीएचसी भी नाकाफी
देहरादून, जेएनएन। अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के कार्ड बनाने की व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। जनपद देहरादून में कहने के लिए 150 कॉमन सर्विस सेंटर इस काम में लगे हैं, पर आम लोगों को फिर भी तमाम मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। हद ये कि दून से ही करीब 30 हजार आवेदनों के सत्यापन का कार्य राज्य स्तर पर लंबित है। 

गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट और एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी पात्रता जान सकता है, लेकिन उस पर पंजीकरण नहीं कर सकता, पंजीकरण केवल नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में ही 30 रुपये शुल्क जमा करके कराया जा सकता है। सरकारी अस्पतालों और सीएससी सेंटरों पर योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। पर बड़ी संख्या में आवेदन आने के चलते बैकलॉग बढ़ गया है। 

दून से ही करीब 30 हजार आवेदनों के सत्यापन राज्य स्तर पर लंबित हैं। जिस वजह से लोगों, सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कम सीएससी सेंटरों पर उमड़ने वाली भीड़ से वहां के कर्मचारियों की हालत खराब है। इसी को देखते हुए अब जिले में 75 सीएससी सेंटर और बढ़ाए गए हैं। ताकि लोगों के गोल्डन कार्ड आसानी से बनाए जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि दून जिले में 75 सीएससी सेंटर काम कर रहे थे। लोगों की भीड़ को देखते हुए 75 सीएससी सेंटर और बढ़ाए गए है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लोगों की भीड़ कम होगी। 

सहायता के लिए अधिकारियों से कीजिए बात 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि  किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आयुष्मान योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. संजीव दत्त के मोबाइल नंबर 8630962447, डॉ. दीपक सहगल के नंबर 9760003134 और मुख्य चिकित्साधिकारी के 9412997780 व 7310821795 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: अटल आयुष्मान में मरीजों के साथ अस्पतालों का भी लाभ, जानिए

यह भी पढ़ें: सवा करोड़ की आबादी को मिलेगा सुरक्षा कवच, जानिए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज हुआ महंगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।