Rishikesh Lockdown: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस सख्त, 16 वाहनों को किया सीज
लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। कोतवाली की पुलिस ने लॉकडाउन की छूट अवधि में अनावश्यक घूम रहे लोगों के वाहन सीज किए।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 12:42 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। कोतवाली की पुलिस ने लॉकडाउन की छूट अवधि में अनावश्यक घूम रहे लोगों के वाहन सीज किए।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एक व्यक्ति डिस्प्रिन की गोली लेने कार लेकर आया था। इस तरह अनावश्यक कार्य से कार लेकर चलने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनके वाहन सीज कर दिए गए। स्कूटी और मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए नौ वाहन सीज किए गए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को वाहन पास जारी किए गए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। गैर जनपद से यहां आने वाले पास धारक लोगों को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है।
एसडीआरएफ ने बताए कोरोना से बचाव के तरीके
रायवाला में कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस के साथ अब राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने भी मोर्चा संभाला है। टीम ने रायवाला क्षेत्र में कोरोना से बचाव के तरीके बताए। एसडीआरएफ की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर गोष्ठी की। टीम ने लोगों को संक्रमण से बचने के लिए दैनिक आदतों में बदलाव, शारीरिक दूरी का महत्व, दुकानों में खरीदारी करते वक्त रखे जाने वाली सावधानियां, रुपये पैसे का सीमित प्रयोग, बार-बार हाथ धोने सहित लॉकडाउन के कानूनी नियमों की जानकारी भी दी।
रायवाला के थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वह कोरोना से बचाव के प्रति खुद को सजग और सचेत रख सकें।मनमानी से बाज नहीं आ रहे सब्जी फुटकर विक्रेतानगर निगम ऋषिकेश द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति के घोषित मूल्यों में 30 फीसद लाभांश पर ही फल सब्जी की फुटकर बिक्री का आदेश जारी किया गया था। फेरी लगाने और मोहल्लों में खुली दुकानों में इसका पालन नहीं हो रहा है। नगर निगम ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि थोक मंडी द्वारा प्रतिदिन फल एवं सब्जी के रेट निर्धारित किए जाते हैं। फुटकर बिक्री के लिए इसमें 30 फीसद लाभांश पर ही बिक्री के आदेश जारी किए गए थे। निगम द्वारा लगाई गई अस्थायी मंडी में इसका पालन हो रहा है मगर अन्य जगह नहीं। यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown लॉकडाउन के उल्लंघन में उत्तराखंड में 327 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि फेरी लगाकर घूमने वाले फुटकर विक्रेताओं सहित गली -मोहल्ला में खुली दुकानों में भी प्रतिदिन रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित नहीं किया गया है। बालाजी बगीचे के समीप फुटकर मंडी सहित कई जगह अधिक मूल्य पर सामान बेचे जाने की शिकायत आ रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे विक्रेताओं के लाइसेंस रद् कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: Haridwar Lockdown: बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे 20 लोगों पर कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।