Coronavirus: क्वारंटाइन किए गए 17 जमातियों को भेजा दून अस्पताल, 24 के लिए सैंपल
जीवनगढ़ हरबर्टपुर व सभावाला क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किए गए 17 जमातियों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्सकों ने दून रेफर किया है जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 11:44 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जीवनगढ़, हरबर्टपुर व सभावाला क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किए गए 17 लोगों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के चिकित्सकों ने दून रेफर किया है, जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा।
दरअसल 17 लोग मार्च में जमात से आए थे और होम क्वारंटाइन किए गए। ये सभी लोग चिकित्सकों के मना करने के बाद भी घरों से बाहर घूम रहे थे। इसी के साथ ही विकासनगर व देहरादून के चिकित्सकों की टीम ने जीएमवीएन डाकपत्थर में क्वारंटाइन किए गए 24 लोगों के सैंपल लेकर दून अस्पताल भेजे।कोरोना संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य महकमा पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जैसे-जैसे खुफिया विभाग की टीमें लोगों को चिह्नित कर रही है। चिकित्सक तत्काल जांच कर उन्हें क्वारंटाइन कर रहे हैं। चिकित्सकों ने क्वारंटाइन किए गए लोगों के घरों से बाहर घूमने को खतरनाक माना गया।
उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान ने होम क्वारंटाइन किए गए जीवनगढ़ के दस व हरबर्टपुर और सभावाला के सात लोगों को दून अस्पताल रेफर किया। जहां से उन्हें आइसोलेशन सेंटरों में रखा जाएगा। इसके साथ ही बाहरी क्षेत्र के 24 लोगों को चिकित्सकों ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस डाकपत्थर में क्वारंटाइन किया हुआ है, जिसमें कई जमाती भी शामिल हैं।
उप जिला चिकित्सालय के डॉ. कपिल सकलानी व देहरादून से आई टीम ने उनके सैंपल भरे। नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान के अनुसार पहले से होम क्वारंटाइन किए गए 17 जमातियों को दून अस्पताल रेफर किया गया है। इसके अलावा जीएमवीएन डाकपत्थर में ठहरे 24 लोगों के सैंपल भेजे।
सड़कों पर घूम रहे लोगों को चेताया लॉकडाउन के समय बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले लोगों को राजस्व पुलिस ने कार्रवाई को चेताया। कहा गया है कि घरों में रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही पुलिस ने बाजार क्षेत्र के होटलों व आवासीय भवनों से निकलकर सड़कों पर फैलने वाले वेस्ट पानी की व्यवस्था करने को नोटिस भी चस्पा किया गया है।
राजस्व पुलिस ने साहिया बाजार में बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को चेतावनी दी। राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा का कहना है कि आवश्यक सेवा के वाहनों के अलावा किसी भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को बाजार क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा। चेतावनी में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है। उधर राजस्व पुलिस ने घरों व व्यवसायिक भवनों का वेस्ट पानी सड़कों पर फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। राजस्व पुलिस का कहना है कि सड़कों पर फैल रहे गंदे पानी के कारण क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने सभी लोगों से वेस्ट पानी के निस्तारण के लिए आवश्यक गड्ढे आदि बनाने की अपील स्थानीय निवासियों से की है।
मरीज को अस्पताल पहुंचाने को चार किमी की दूरी नापीमटियाना गांव तक रोड का काम अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में मटियाना में एक ग्रामीण की तबियत खराब होने पर ग्रामीणों को चार किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ी। किसी तरह से मरीज को मुख्य सड़क तक लाकर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सीएचसी साहिया पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर लॉकडाउन समाप्त होने के बाद रोड का काम जल्द न कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
एक तरफ कोरोना संक्रमण पर रोक को लगे लॉकडाउन के चलते ग्रामीण घरों में कैद हैं, दूसरी ओर आधी अधूरी सड़कों ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। गत रात में 11 बजे के करीब मटियाना गांव में संतराम शर्मा की तबियत बिगड़ गया। जिस पर परिजनों ने मरीज को लेकर करीब चार किमी की पैदल दूरी नापी और आपात कालीन सेवा 108 के माध्यम से सीएचसी साहिया में भर्ती कराया। यह भी पढ़ें: Coronavirus: अब घर बैठे एचआइएचटी के सर्जन से लें परामर्श Dehradun News
ग्राम मटियाना के सरपंच सरदार शर्मा, हरीश शर्मा, अमर दत शर्मा, खुशी राम शर्मा, लचि राम शर्मा, प्रदीप शर्मा, विक्रम शर्मा, अतर शर्मा आदि ने कहा कि मटियाना रोड अधूरी पड़ी होने के कारण कई किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। जब कोई बीमार होता है तो सबसे ज्यादा परेशानी मरीज को अस्पताल पहुंचाने में हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद रोड का निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: रैपिड टेस्ट से पता चलेगा कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए कितने लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।