Move to Jagran APP

प्रदेशभर में 18 बैकअप एंबुलेंस, मोबाइल टीम का गठन; पढ़ि‍ए पूरी खबर

दून में 108 आपातकालीन सेवा को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दून में सर्वे चौक घंटाघर जाखन रायपुर बल्लूपुर चौक प्रेम नगर विधानसभा रेसकोर्स में एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। दीपावली तक केंद्रीय कॉल सेंटर में अन्य दिनों की अपेक्षा इमरजेंसी कॉल के लिए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 01:27 PM (IST)
Hero Image
त्योहारी सीजन को देखते हुए दून में 108 आपातकालीन सेवा को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
देहरादून, जेएनएन। त्योहारी सीजन को देखते हुए दून में 108 आपातकालीन सेवा को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दून में सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेम नगर, विधानसभा, रेसकोर्स में एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। इसके अलावा दीपावली तक केंद्रीय कॉल सेंटर में अन्य दिनों की अपेक्षा इमरजेंसी कॉल के लिए अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ  की ड्यूटी लगाई  गई है। 108 आपातकालीन सेवा द्वारा मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है, जो सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक देहरादून के साथ-साथ प्रत्येक जनपद में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का भी आकलन करेंगी। इसके अलावा प्रदेश भर में 18 बैकअप एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।  

तैयार किया गया प्लान 

त्योहारी सीजन की तैयारियों को लेकर जीएम प्रोजेक्ट अनिल शर्मा ने 108 आपातकालीन सेवा मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने त्योहारों के मद्देनजर की गई तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। शर्मा ने बताया है कि दीपावली और धनतेरस को देखते हुए प्रदेशभर में तैनात समस्त एंबुलेंस को हाई एलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कर्मचारी को किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली और धनतेरस के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। ताकि जाम, भीड़भाड़, आदि की स्थिति की पूर्व आकलन देहरादून स्थित केंद्रीय काल सेंटर को मिल सके।

जागरूकता बोर्ड लगाने को एक दिन की और मोहलत

दून के कई दुकानदारों ने अभी तक अपने प्रतिष्ठान के बाहर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा संबंधी जागरूकता बोर्ड नहीं लगाए हैं। ऐसे दुकानदारों को एक दिन की और मोहलत दी गई है। उसके बाद पुलिस बोर्ड न लगाने वालों का चालान करेगी। बुधवार को एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने शहर कोतवाली, डालनवाला, कैंट, राजपुर व पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि करीब 25 फीसद दुकानदार पुलिस की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को फिर से दुकानों का जायजा लिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।