Move to Jagran APP

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले, हर कदम पर मिलेंगी चुनौतियां; डटकर करें मुकाबला

आर्मी चीफ बिपिन रावत आरआइएमसी से पासआउट कैडेट्स से कहा कि कदम कदम पर चुनौतियां मिलेंगी। लेकिन उनका डकर सामना करना होगा।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 29 Nov 2018 08:26 PM (IST)
Hero Image
सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले, हर कदम पर मिलेंगी चुनौतियां; डटकर करें मुकाबला
देहरादून, जेएनएन। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआइएमसी) के 21 कैडेट्स पासआउट हुए। मुख्य अतिथि थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इन्हें दीक्षित किया। उन्होंने पासआउट हुए कैडेट्स से देशसेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया। साथ ही जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने को कहा। इस दौरान राजस्थान के कैडेट हर्षवर्धन राठौर को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

कॉलेज के थिमैया सभागार में 184वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सेना प्रमुख को कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जनरल बिपिन रावत ने विभिन्न हॉबी क्लब की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया। 

कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक मजबूती के साथ ही मूल्यों को भी आत्मसात करना बहुत जरूरी है। जनरल रावत ने कहा कि जीवन में हर कदम पर चुनौतियां मिलेंगी। इनका डटकर मुकाबला करने वाले ही लक्ष्य हासिल करते हैं। वे बोले, संस्थान ने कई उत्कृष्ट कैडेट दिए हैं, जिसमें शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे पहले आरआइएमसी के कमांडेंट कर्नल विवेक शर्मा ने संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। 

इस मौके पर कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उत्तर भारत एरिया के जीओसी ले. जनरल हरीश ठुकराल, डीजी मिलिट्री ट्रेनिंग ले. जनरल एएस भिंडर, उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल जेएस यादव, ज्वाइंट चीफ हाइड्रोग्राफर रियल एडमिरल अधीर अरोड़ा, आइएमए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल जेएस नेहरा, आइएमए में ब्रिगेडियर ट्रेनिंग ब्रिगेडियर एसएम इस्माइल, ब्रिगेडियर राजवीर सिंह, एयर कोमोडोर अजय सिंह पठानिया, वेल्हम ब्वायज के चेयरमैन दर्शन सिंह, ब्रिगेडियर एएए सिन्हा, कर्नल अरुण ममगाईं आदि उपस्थित रहे। कैडेट कैप्टन हर्षवर्धन राठौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें मिला सम्मान

द स्वॉर्ड ऑफ ऑनर-हर्षवर्धन राठौड़

द वेवल स्वॉर्ड-तन्मय मलिक

मेजर जनरल मनोहरन ट्रॉफी (कंप्यूटर में सर्वश्रेष्ठ)-दिव्यांशु सेमवाल

ले. जनरल एसएस ढिल्लन ट्रॉफी- ललरिंदिका

कर्नल डीएच प्रणव ट्रॉफी-कपिल किशन पांडे

द जीओसी उत्तर भारत ट्रॉफी (नेतृत्व कौशल में सर्वश्रेष्ठ)-प्रणव मित्तल

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी की पीओपी में आर्मी वाइस चीफ होंगे रिव्यू अफसर

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में 40 कैडेट को मिली जेएनयू की डिग्री

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में इस दिन होगी पासिंग आउट परेड 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।