डॉक्टर्स डे: इन 21 डॉक्टरों को मिला मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड
राजधानी देहरादून के 21 डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे पर मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2018 से सम्मानित किया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 05:14 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहर के जानेमाने 21 चिकित्सकों को 'दैनिक जागरण मेडिकल एक्सीलेंस अवॉर्ड-2018' से सम्मानित किया। दैनिक जागरण की ओर से जाखन स्थित फोर प्वाइंट बाइ शेरेटन होटल में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने शिरकत की।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा मानव सेवा का अहम क्षेत्र है। वे अधिकतर चिकित्सकों से व्यक्तिगत रूप से भी परिचित हैं। दून के वरिष्ठ चिकित्सक न केवल उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा हब के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में भी दून की विशेष पहचान है। आज भी वरिष्ठ नागरिक दून में रहना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हैं। मुख्यमंत्री ने सभी 21 चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर नवाजा और शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के अग्रणी समाचार पत्र देकर 'दैनिक जागरण' की प्रशंसा करते हुए कि कि 'दैनिक जागरण' रोज के घटनाक्रमों को समाचारों के रूप में प्रस्तुत करने में अग्रणी तो है ही, सामाजिक सरोकारों का निर्वहन भी बखूबी कर रहा है।
इससे पूर्व 'दैनिक जागरण' के राज्य संपादक कुशल कोठियाल एवं जनरल मैनेजर अनुराग गुप्ता ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन अजय जोशी ने किया। इन चिकित्सकों को मिला सम्मान
1 - डॉ. संगीता जैन, चिकित्सक, देवभूमि सुपर स्पेशलिटी सेंटर2- डॉ. वरुण सरीन, चिकित्सक, कोस्मोड्रमा-स्किन, हेयर एंड लेजर सेंटर
3- डॉ. तरुण मित्तल, चिकित्सक, आश्रय स्किन केयर सेंटर एवं लेजर क्लीनिक4- डॉ. आशुतोष माथुर, चिकित्सक, प्रेमसुख हॉस्पिटल
5- डॉ. अमित सिंह, चिकित्सक, सिंह आई हॉस्पिटल6- डॉ. मनीष जैन, चिकित्सक, वर्धमान चिल्ड्रन हॉस्पिटल
7- डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल8- डॉ. सुमिता प्रभाकर, एमडी सीएमआइ हास्पिटल
9- डॉ. मीनू वैश्य, एमडी, वैश्य नर्सिंग होम10- डॉ. विपिन वैश्य, एमडी, वैश्य नर्सिंग होम
11- डॉ. गीता खन्ना, एमडी, कृष्णा मेडिकल सेंटर12- डॉ. हर्ष कुमार जोहरी, एमएस, सीएमआइ हॉस्पिटल
13- डॉ. विमल नौटियाल, एमडी, सीएमआइ हॉस्पिटल14-डॉ. विनोद अरोड़ा, एमएस, आर्थो नवज्योति आई हॉस्पिटल15- कमलकांत गर्ग, प्रबंध निदेशक, सिनर्जी हॉस्पिटल 16- डॉ. सीमा अवतार, एमडी, सिनर्जी हॉस्पिटल17- डॉ. कृष्ण अवतार, चिकित्सक, सिनर्जी हॉस्पिटल18- डॉ. एसपी सक्सेना, चिकित्सक, सीएमआइ हास्पिटल 19-डॉ. महेश कुडिय़ाल, न्यूरो सर्जन, सीएमआइ हॉस्पिटल20-डॉ. आरके जैन, निदेशक, सीएमआइ हॉस्पिटल21- डॉ. एके सिंह, एमएस न्यूरो सर्जरी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलयह भी पढ़ें: बॉन्ड तोड़ने पर डॉक्टरों को अब देना होगा एक करोड़ रुपयेयह भी पढ़ें: उत्तराखंड के अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों का रास्ता हुआ साफयह भी पढ़ें: दो संस्कृत आवासीय विद्यालयों की मिलेगी सौगात, पतंजलि करेगा मदद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।