अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना शोध संस्थान में 22 फैकल्टी तैनात, पढ़िए पूरी खबर
सरकार ने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान को गति देने को फैकल्टी के रूप में 22 चिकित्सकों की तैनाती की है। इनमें जनरल सर्जरी बायोकेमिस्ट्री आब्स एवं गायनी विभाग फिजियोलाजी विभाग जनरल मेडिसिन विभाग व एनेस्थिसिया विभाग से संबंधित प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 06:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान को गति देने के लिए फैकल्टी के रूप में 22 चिकित्सकों की तैनाती की है। इनमें जनरल सर्जरी, बायोकेमिस्ट्री, आब्स एवं गायनी विभाग, फिजियोलाजी विभाग, जनरल मेडिसिन विभाग व एनेस्थिसिया विभाग से संबंधित प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं।
मंगलवार को अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डा अभय कुमार व डा नवनीत जैन और राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डा मालविका सवई को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के जनरल सर्जरी विभाग में तैनाती दी गई है। देहरादून में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक जुयाल को माइक्रोबायलाजी विभाग में तैनात किया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून में तैनात डा जेबी गोगाई और एसोसिएट प्रोफेसर डा राजीव कुशवाह को बायोकेमिस्ट्रीय विभाग में तैनात किया गया है।
राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून में तैनात डा हर्षिता पांडेय और राजकीय मेडिकल हल्द्वानी में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डा श्वेता को आब्स एवं गायनी विभाग में तैनात किया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तैनात डा डीसी पुनेरा की तैनाती रेस्पिरेट्रीय मेडिसन विभाग में की गई है। राजकीय मेडिकल कालेज में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डा श्रुति बर्नवाल को डर्मेटोलाजी विभाग में तैनात किया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून में तैनात डा अंकिता जुयाल व राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डा प्रवीण भारद्वाज को फिजियोलाजी विभाग में तैनाती दी गई है।
राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून में तैनात प्रोफेसर डा एसआर सक्सेना, एसोसिएट प्रोफेसर डा मकरंद व डा अशोक कुमार और राजकीय मेडिकल कालेज, देहरादून में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डा जयनेंद्र कुमार, डा अरुण पांडेय और डा सोनिया को जनरल मेडिसिन विभाग में तैनाती दी गई है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कालेज, देहरादून में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डा संजुल डंडोना, असिस्टेंट प्रोफेसर डा दीपिका तिवारी और राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डा आदित्य चौहान की तैनाती एनेस्थिसिया विभाग में की गई है।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी सवा माह में तीसरी बार दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।