इस बार 22833 छात्र देंगे पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा
उत्तराखंड में 28 और 29 अप्रैल को साढ़े 22 हजार से अधिक छात्र और छात्राएं पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा देंगे।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 08 Apr 2019 04:44 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। प्रदेशभर के साढ़े 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं 28 और 29 अप्रैल को पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा देंगे। पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल 20,990 सीटों के लिए 22,833 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप-2019) का आयोजन 28 व 29 अप्रैल को होगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 5685 सीटें निर्धारित हैं। जबकि निजी क्षेत्र में कुल 14,940 सीटें हैं। राजकीय सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 365 सीटें हैं। इन शहरों में होगें प्रवेश परीक्षा केंद्र
देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, नई टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, कोटद्वार, गौचर, रुद्रप्रयाग, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, लोहाघाट। यह है परीक्षा का शेड्यूल
28 अप्रैल 2019: इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स और डिप्लोमा इन फार्मेसी।
29 अप्रैल, 2019: होटल मैनजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, मॉडर्न ऑफिस मैनजमेंट एंड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, टेक्सटाइल डिजाइन आदि। इस वर्ष ढ़ाई हजार आवेदन कम
प्रदेश में पॉलिटेक्निक के प्रति युवाओं का रुझान साल-दर साल कम होता जा रहा है। एक वर्ष भीतर ही आवेदन करने वाले छात्र की संख्या में दो हजार से अधिक कमी आई है। जहां पिछले वर्ष 25023 आवेदन प्राप्त हुए थे, वहीं इस बार आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 तक 22833 आवेदन प्राप्त हुए। प्राविधिक शिक्षा विभाग की कोशिश थी कि अधिक से अधिक आवेदन करें इसलिए ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी सिस्टम से आवेदन कर सकता था। प्राप्त आवेदनों में से करीब 1700 आवेदन विभाग को ऑफलाइन मिले जबकि अन्य सभी आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हैं। सचिव प्राविधिक शिक्षा हरि सिंह ने बताया कि प्रदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 28-29 अप्रैल, 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच दो पाली में होगी।
यह भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय शुरू करेगा छह नए कोर्स, पढ़िए पूरी खबरयह भी पढ़ें: अगर नहीं कर पाए क्लैट के लिए आवेदन, तो इस खबर को जरूर पढ़ेंयह भी पढ़ें: 14 जुलाई को होगी एआइएपीजीईटी परीक्षा, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।