देहरादून से भी चलेंगी 24 कोच वाली ट्रेनें, बनेगा नया स्टेशन
देहरादून से निकट भविष्य में राजधानी एक्सप्रेस समेत 22 से 24 कोच वाली अन्य ट्रेनों का संचालन भी हो पाएगा। इसके लिए यहां नया रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। इस दिशा में रेलवे ने कवायद भी शुरू कर दी है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Jul 2021 11:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: देहरादून से निकट भविष्य में राजधानी एक्सप्रेस समेत 22 से 24 कोच वाली अन्य ट्रेनों का संचालन भी हो पाएगा। इसके लिए यहां नया रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। इस दिशा में रेलवे ने कवायद भी शुरू कर दी है। फिलहाल हर्रावाला स्टेशन को ही विकसित कर 24 कोच वाली ट्रेनों के आवागमन के उपयुक्त बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हालांकि, यहां पर्याप्त जमीन नहीं मिलने की स्थिति में नई जगह पर भी स्टेशन विकसित किया जा सकता है।
देहरादून से 24 कोच वाली ट्रेनों के संचालन की संभावना तलाशने के लिए गुरुवार को मुरादाबाद मंडल कार्यालय से अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एनएन सिंह, मुख्य अभियंता अचल सिंह, मुख्य यांत्रिक अभियंता अर्चना सिंह समेत रेलवे के अन्य अधिकारी दून पहुंचे। यहां अधिकारियों की इस टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें देहरादून से 24 कोच वाली ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए नया स्टेशन विकसित करने पर चर्चा हुई। इस पर हर्रावाला रेलवे स्टेशन को ही 24 कोच वाली ट्रेनों के लिहाज से विकसित करने पर जोर दिया गया। इसके लिए टीम ने हर्रावाला रेलवे स्टेशन जाकर निरीक्षण भी किया। हालांकि, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने स्थानीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि नए स्टेशन के लिए हर्रावाला के अतिरिक्त भी उपयुक्त जगहों का सर्वे करते रहें और उसकी रिपोर्ट मंडल कार्यालय को भेजें।
अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि देहरादून को छोड़कर सभी राज्यों की राजधानी में राजधानी एक्सप्रेस समेत 22 से 24 कोच वाली अन्य ट्रेनों का संचालन हो रहा है। देहरादून के रेलवे स्टेशनों में अब भी 18 कोच वाली ट्रेन के खड़े होने की ही जगह है। इससे आम आदमी के साथ रेलवे को भी नुकसान हो रहा है। 24 कोच वाली ट्रेनों के आवागमन के लिहाज से स्टेशन तैयार होने के बाद यहां बेहतर ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। इससे रेलवे को भी फायदा होगा। एक बार में समान खर्च पर ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। साथ ही नई ट्रेनों के संचालन की संभावना भी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Happy Doctors Day 2021: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे डाक्टरों को सलामहर्रावाला सबसे ज्यादा उपयुक्त
24 कोच वाली ट्रेनों के आवागमन के लिहाज से नया स्टेशन विकसित करने के लिए रेलवे की टीम के सर्वे में हर्रावाला स्टेशन को सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है। यहां पहले से स्टेशन होने के साथ रेलवे की जमीन भी है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि राज्य सरकार के समक्ष रेलवे अपना यह प्रस्ताव रखेगा।
शंटिंग नैक में देरी पर जताई नाराजगीदेहरादून रेलवे स्टेशन में शंटिंग नैक यानी रेल की सफाई और सर्विस करने वाला यार्ड बनने मेें हो रही देरी पर अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने नाराजगी जताई। स्थानीय निवासियों और रेलवे के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण लंबे समय से देहरादून में शंटिंग नैक बनाने का काम लटका हुआ है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि जब जमीन रेलवे के नाम है तो विरोध का कोई मतलब नहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस मसले को सुलझाया जाए। कहा कि जरूरत पड़ी तो मंडल स्तर के अधिकारी हर स्तर पर इस समस्या को उठाएंगे।
यह भी पढ़ें- ज्ञान गंगा : कोरोना संकट के दौरान बेस्ट प्रेक्टिस को केंद्र ने सराहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।