सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, राज्य में बीज विक्रय में किसानों को 25 अतिरिक्त सब्सिडी
सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दे दी है। केंद्र पोषित विभिन्न योजनाओं में कृषकों को बीज विक्रय के लिए अनुमन्य अनुदान के अतिरिक्त 25 फीसद सब्सिडी राज्य सरकार देने जा रही है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 10:14 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दे दी है। केंद्र पोषित विभिन्न योजनाओं में कृषकों को बीज विक्रय के लिए अनुमन्य अनुदान के अतिरिक्त 25 फीसद सब्सिडी राज्य सरकार देने जा रही है। इस संबंध में शासन ने शुक्रवार को 1.12 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। इससे प्रदेश के 8.81 लाख किसानों को फायदा मिलेगा।
कृषि से जुड़ी केंद्र पोषित योजनाओं में बीज विक्रय के लिए 50 से 60 फीसद सब्सिडी दी जाती है। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण किसानों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र पोषित योजनाओं में बीज विक्रय में 25 से 50 फीसद (अधिकतम 75 फीसद की सीमा तक) अनुदान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।सरकार के इस फैसले के बाद वित्त विभाग से मंजूरी मिलने पर शासन ने भी किसानों को बीज विक्रय में सब्सिडी उपलब्ध कराने के मद्देनजर 1.12 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। सचिव कृषि आर. मीनाक्षी सुंदरम ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। कृषि निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि सब्सिडी के मामले में इसी के अनुरूप कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में उद्योगों को बीमार नहीं होने देगी सरकार: सुबोध उनियालय 1.71 लाख श्रमिकों को दो-दो हजार की आर्थिक सहायता
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 1.71 लाख श्रमिकों को अब तक दो-दो हजार की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने बोर्ड में पंजीकृत 2.36 लाख श्रमिकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्णय लिया। लॉकडाउन के पहले चरण में एक-एक हजार और दूसरे चरण में भी इतनी ही राशि डीबीटी के जरिये श्रमिकों के बैंक खातों में भेजने का क्रम शुरू किया गया। श्रम मंत्री एवं बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.हरक सिंह रावत के अनुसार पहले चरण में 196934 श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे गए। लॉकडाउन के द्वितीय चरण में अब तक 171403 श्रमिकों के खातों में भी इतनी ही सहायता राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही शेष रह गए श्रमिकों के खातों में दो-दो हजार की सहायता राशि भेज दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Red Zone List: रेड जोन में अब उत्तराखंड का सिर्फ एक जिला, जानिए आप किस जोन में हैं शामिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।