Move to Jagran APP

देहरादून में कूड़ा उठान को लगेंगे 25 हजार हेल्पलाइन क्यूआर कोड

स्मार्ट सिटी की राह पर अग्रसर दून में अब कूड़ा प्रबंधन भी स्मार्ट होगा। शहर में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत घरों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। जिन्हें स्कैन कर घर-घर कूड़ा उठान का कार्य सुनियोजित ढंग से किया जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 12 Mar 2021 11:05 AM (IST)
Hero Image
स्मार्ट सिटी की राह पर अग्रसर दून में अब कूड़ा प्रबंधन भी स्मार्ट होगा।
जागरण संवाददाता, देहरादून। स्मार्ट सिटी की राह पर अग्रसर दून में अब कूड़ा प्रबंधन भी स्मार्ट होगा। शहर में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत घरों पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। जिन्हें स्कैन कर घर-घर कूड़ा उठान का कार्य सुनियोजित ढंग से किया जाएगा। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कूड़ा उठान वाहनों की निगरानी की जाएगी।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से अपशिष्ट प्रबंधन (कूड़ा प्रबंधन) बेहतर बनाने के लिए निकाय के अपशिष्ट एकत्र करने से लेकर निस्तारण में कार्यरत समस्त वाहनों की जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र के तहत विभिन्न वार्डों में घरों के बाहर एक हेल्पलाइन क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। यह हेल्पलाइन क्यूआर कोड अपशिष्ट संग्रहणकर्ता एक उपकरण से स्कैन करेगा। जिसके उपरांत देहरादून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व शहरवासियों को संदेश पहुंचेगा। जो कूड़ा उठान की स्थिति, सुझावों, फीडबैक एवं शिकायत को दर्ज कराने में मदद करेगा।

इसके लिए हेल्पलाइन क्यूआर कोड में एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया है, जो वार्डों के अपशिष्ट प्रबंधन की निगरानी के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता को सुधारने में सहायक सिद्ध होगा। देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से अपशिष्ट संग्रहण में कार्यरत समस्त स्वच्छता मित्रों को उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया है। नगर निगम की सहायता से चयनित पायलेट प्रोजेक्ट वार्ड-12 कृष्णानगर में हेल्पलाइन क्यूआर कोड लगाए जा चुके हैं। वार्ड-32 बल्लूपुर में कोड लगाने का कार्य चल रहा है। शहर में फिलहाल 25000 हेल्पलाइन क्यूआर कोड लगाए जाने हैं।

यह भी पढ़ें-नगर निगम में हुए डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के टेंडर घोटाले में कांग्रेस भी मुखर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।