उत्तराखंड में कहर बरपा रहा डेंगू का मच्छर, 253 और लोगों को लगा डंक
ताजा मामले में उत्तराखंड में 253 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चिंता वाली बात यह कि देहरादून जनपद में एक ही दिन में डेगू मरीजों की संख्या दो सौ पार कर गई है।
By Edited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 11:47 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में सुबह व रात को वातावरण में कुछ हद तक ठंडक जरूर है, लेकिन डेंगू की बीमारी फैलाने वाला एडीज मच्छर अभी भी जमकर कहर बरपा रहा है। स्थिति यह कि दिन-प्रतिदिन डेंगू विकराल होता जा रहा है। ताजा मामले में प्रदेश में 253 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चिंता वाली बात यह कि देहरादून जनपद में एक ही दिन में डेगू मरीजों की संख्या दो सौ पार कर गई है।
जनपद में 232 मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है। वहीं, नैनीताल जनपद में भी 15 और ऊधमसिंह नगर में छह मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद राज्य में डेगू मरीजों की संख्या बढ़कर 3269 हो गई है। इसमें भी सबसे अधिक 2098 मरीज देहरादून से हैं। बता दें, नैनीताल में अब तक 958, हरिद्वार में 104, ऊधमसिंह नगर में 72, टिहरी में 15, पौड़ी गढ़वाल में 12, अल्मोड़ा में आठ और चंपावत व रुद्रप्रयाग जनपद में एक-एक मरीज में डेगू की पुष्टि हो चुकी है। यही नहीं जानलेवा साबित हो रहे मच्छर ने अब तक 11 मरीजों की जान भी ले ली है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग यह संख्या पांच बता रहा है। बाकी की विभागीय अधिकारी डेथ ऑडिट कराने की बात कह रहे हैं। बहरहाल, डेंगू का प्रकोप थमने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं जबकि डेंगू के नए मरीज सामने नहीं आ रहे हैं। शुरुआती चरण में देहरादून व आसपास के कुछ मैदानी इलाकों में ही मच्छर की सक्रियता बनी हुई थी। इसके बाद मच्छर ने तेजी से पैर पसारे और आम हो या फिर खास हर किसी को अपनी जद में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों की बाजीगरी कर पहले स्थिति सामान्य बताता रहा। एकाध बड़े सरकारी अस्पतालों में हो रही जांच का आंकड़ा ही देता रहा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के आयुष्मान कार्ड धारक निजी अस्पतालों में करा सकते हैं डेंगू का इलाजअब इस मामले की पोल खुली और अन्य सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी उपचार करने वाले डेंगू मरीजों का आंकड़ा सामने आने लगा है। स्वास्थ्य महकमा भी मानने लगा है कि प्रदेश में डेंगू विकराल हो रहा है। वहीं, अधिकारी लगातार यह दावा करते भी नहीं थक रहे हैं कि डेंगू बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट लैब संचालकों ने डेंगू टेस्ट के रेट कम करने से किए हाथ खड़े प्रभावित क्षेत्रों में टीमें लगातार दौरा कर रही हैं। घर-घर पहुंचकर डेगू के मच्छर का सर्वे किया जा रहा है। जिन घरों में डेगू मच्छर का लार्वा मिल रहा है उसको मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभिभावकों को भी साफ तौर पर कहा गया है कि वह अपने बच्चों को फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में विकराल हुआ डेंगू का डंक, दो और लोगों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।