Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 24 घंटे में 12 स्थानीय नागरिकों सहित कुल 26 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
By Edited By: Updated: Tue, 11 Aug 2020 10:41 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में 24 घंटे में 12 स्थानीय नागरिकों सहित कुल 26 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि दयानंद मार्ग चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय युवक बीती आठ अगस्त को बुखार, खांसी व सांस लेने में दिक्कत आदि शिकायतों को लेकर एम्स की ओपीडी में आया था। उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दूसरा मामला हरिधाम कॉलोनी, हनुमान मंदिर गुमानीवाला का है। 25 वर्षीय युवक बुखार, शरीर में दर्द व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर पांच अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आया था। उसमें भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश निवासी 27 व 28 वर्षीय महिला, नौ वर्षीय किशोरी का एम्स ओपीडी में आठ अगस्त को लिया गया सैंपल पॉजिटिव आया है। साथ ही इनके ही निकटतम रहे 12 वर्षीय किशोर, 11 वर्षीया किशोरी, 35 व 30 वर्षीय युवक, 11 वर्षीय किशोरी, 60 साल की महिला व आठ वर्षीय किशोर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उक्त सभी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना से प्रशासनिक अधिकारी समेत सात की मौत, अब तक हुई 138 की मौत
इसके अलावा ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 48 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइन, रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी एक 35 वर्षीय महिला, डोभालवाला, देहरादून निवासी 45 वर्षीय पुरुष, टीचर कॉलोनी, देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी 53 वर्षीय पुरुष, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय पुरुष, मूसीपुर, बिजनौर निवासी 55 वर्षीया महिला, नगीना, बिजनौर निवासी 30 वर्षीय पुरुष, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 49 वर्षीय महिला की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सहारनपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, रुड़की, हरिद्वार की 58 साल की महिला, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 56 वर्षीय पुरुष, कैथल, संभल हरियाणा निवासी 43 साल की महिला, धामपुर, बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 55 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: चौबीस घंटे के अंतराल में कोरोना संक्रमितों के 389 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा दस हजार पार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।