बर्फबारी बनी मुसीबत, पर्यटक स्थलों में फंसे 265 सैलानी
पहाड़ों में बर्फबारी आम जन के साथ ही पर्यटकों के लिए भी मुसीबत बन गर्इ है। बर्फबारी के कारण 265 सैलानी पर्यटक स्थलों में फंसे हुए हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 23 Jan 2019 09:12 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पहाड़ों में भारी बर्फबारी पर्यटकों पर भी भारी पड़ रही है। मार्ग बंद होने के कारण रुद्रप्रयाग के चोपता और उत्तरकाशी के हर्षिल में 65 सैलानी फंसे हुए हैं। प्रशासन ने एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम को चोपता रवाना किया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम गंगोत्री हाईवे से बर्फ हटाने में जुट गई है। इसके अलावा चमोली जिले में प्रसिद्ध शीतकालीन क्रीडा स्थल औली में भी 200 सैलानी मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए करीब 50 से ज्यादा पर्यटक रुद्रप्रयाग जिले के चोपता और दुगलबिट्टा पहुंचे। मंगलवार को जबरदस्त बर्फबारी के बाद केदारनाथ से गोपेश्वर जाने वाली सड़क सात किलोमीटर बर्फ से ढकी गई। ऐसे में सैलानी वहीं फंस गए। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर फंसे 15 पर्यटकों को वहां से निकाल लिया गया, लेकिन अब भी वहां करीब 40 लोग हैं।
डीएम के मुताबिक सभी लोग होटल और गेस्ट हाऊस में हैं। डीएम के अनुसार ऊखीमठ के थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम चोपता क्षेत्र में गई है। इसके अलावा जेसीबी और स्नोकटर की मदद से सड़क से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम ने साथ दिया तो गुरुवार तक मार्ग खोल दिया जाएगा।दूसरी ओर उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल में भी 25 पर्यटक फंसे हुए हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी के अनुसार बीआरओ की तीन टीमें बर्फ हटाने में जुटी हैं। डीएम ने बताया गुरुवार तक मार्ग खुलने की उम्मीद है और पर्यटकों को सेना व बीआरओ के वाहनों से निकाला जाएगा। गंगनानी से गंगोत्री तक 50 किलोमीटर लंबे हाईवे पर कई जगह मार्ग अवरुद्ध है।
चमोली के औली में भी दो सौ सैलानी मार्ग खुलने की बाट जोह रहे हैं। औली जाने वाली सड़क बंद होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। जिला प्रशासन के मुताबिक ज्यादातर सैलानी चेयर लिफ्ट से निकल गए, लेकिन अब वहां ऐसे लोग फंसे जो वाहनों से गए थे। प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को मार्ग खुलने की संभावना है।यह भी पढ़ें: पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में ओले; समूचा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, स्कूलों में की गई है छुट्टीयह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, बारिश और बर्फबारी की संभावना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।