लॉकडाउन के उल्लंघन में उत्तराखंड में 266 लोग गिरफ्तार, 52 मुकदमें दर्ज
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर शुक्रवार को प्रदेश में कुल 52 मुकदमें दर्ज किए गए। जिसमें 266 लोगों की गिरफ्तारी किया गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 11 Apr 2020 09:35 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर प्रदेश में कुल 52 मुकदमें दर्ज किए गए। जिसमें 266 लोगों की गिरफ्तारी किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1237 मुकदमें दर्ज कर 4958 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक मोटरव्हीकल एक्ट के अंतर्गत 14440 वाहनों के चालान कर 3795 वाहन सीज और 67.31 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
देहरादून में 14 मुकदमें दर्ज कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मोटर व्हीकल एक्ट में 214 वाहनों के चालान और 59 वाहन सीज किए गए। दूसरी ओर हरिद्वार जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 15 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान जबकि 22 वाहनों को सीज किया गया। इसी तरह गढ़वाल में नियमों का उल्लंघन करने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।प्रशासन ने 188 दुकानों को भेजे नोटिस
मसूरी में खरीदारी के समय दुकानों के आगे शारीरिक दूरी का पालन न किए जाने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से 188 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन ने लंढौर के 79, कुलड़ी बाजार के 35, बालरेगंज के 31 और लाइब्रेरी बाजार के 30 दुकानों को नोटिस भेजे गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि सुबह लॉकडाउन की ढील के दौरान जब लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं, तो सभी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करवाएं।
निजी शिक्षण संस्थाओं पर कार्रवाई के आदेश
लॉकडाउन के दौरान शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को वेतन देने से कन्नी काट रहे निजी शिक्षण संस्थानों पर सरकार ने शिकंजा कसा है। ऐसे संस्थानों पर कोविड महामारी के तहत लागू कड़े नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। शासन ने शुक्रवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए।दरअसल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी का संज्ञान लिया। उन्हें जानकारी मिली कि प्रदेश के कई निजी शिक्षण संस्थान अपने कर्मचारियों को वेतन देने में आनाकानी कर रहे है या फिर आधा वेतन देकर इतिश्री कर रहे हैं। प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों पर लग रहे गंभीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा डॉ. आनंद वर्धन को कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों के खिलाफ विश्वविद्यालय स्तर पर कठोर कार्यवाही की जाए। विभागीय मंत्री ने कहा कि इसके अनुपालन के लिए संबद्धता से संबंधित विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देश व प्रदेश के सभी निजी संस्थानों से अपील कर चुके हैं कि कोरोना संकट से उपजे हालात देखते हुए लॉकडाउन अवधि का वेतन अपने कर्मचारियों को नियत समय पर दिया जाए। मंत्री के निर्देश पर शासन ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय और हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को आदेश जारी कर उनसे संबद्ध निजी शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
रेलवे में पार्सल बुक कराने को जाने दे पुलिसरेलवे ने आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन शुरू की है। लेकिन यह ट्रेन पिछले दो दिन से खाली जा रही है। व्यापारी पुलिस प्रशासन के डर से रेलवे स्टेशन तक पार्सल लेकर नहीं जा पा रहें हैं। मुरादाबाद मंडल ने व्यापारियों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को अपनी सामग्री परिवहन के लिए देहरादून से दिल्ली के बीच स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई है। लेकिन पिछले दो दिन से ट्रेन खाली जा रही है। जिससे रेलवे के राजस्व को तो नुकसान हो ही रहा है, बल्कि जिस उद्देश्य से ट्रेन का संचालन किया गया है, वह भी पूरा नहीं हो पा रहा है। लॉकडाउन के बीच स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का उद्देश्य था कि व्यापारी व औद्योगिक प्रतिष्ठान आवश्यक चीजों का परिवहन कर सकें।
देहरादून स्टेशन के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक विवेक घई ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन की नाकेबंदी से व्यापारी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से अपील की है कि जिस व्यक्ति के पास पार्सल के सभी कागजात उपलब्ध हैं उन्हें पार्सल बुक कराने के लिए स्टेशन तक आने दें।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: ओवररेटिंग और अनियमितता में 10 दुकानदारों का चालान Dehradun News
घर पर कर रहे ई-लर्निंग से पढ़ाईउत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से संबद्ध राजकीय व निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं लॉकडाउन के दौरान घर पर ई-लर्निंग से पढ़ाई कर रहे हैं। यूटीयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले करीब 95 फीसद छात्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीईटी) के सभी ऑनलाइन प्रोग्राम से जुड़े हैं। इंजीनियरिंग संस्थान के शिक्षक, शिक्षिकाएं विभिन्न ऑनलाइन टीचिंग टूल्स जैसे मॉडल, ज़ूम, यूट्यूब, गूगल क्लासेज आदि का प्रयोग कर ऑनलाइन छात्रों को घर बैठे पढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रस्म अदायगी बना अभियान, तीन दिन में सिर्फ 37 चालान Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।