Move to Jagran APP

ये उद्योगपति बने युवाओं के लिए प्रेरणा, मिला उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड

28 उद्योगपतियों को साल 2017 के उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड से नवाजा गया। ये सभी अन्य उद्योगपतियों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरे हैं।

By Edited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 05:16 PM (IST)
ये उद्योगपति बने युवाओं के लिए प्रेरणा, मिला उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड
देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेशभर में उद्योग स्थापित कर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर जुटाने एवं राज्य की आर्थिकी को सशक्त बनाने में उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश के उद्योगपति अपने कार्यों के जरिये युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन रहे हैं। ऐसे 28 उद्योगपतियों को वर्ष-2017 के उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में 11 सेलाकुई, सात दून, पांच भगवानपुर व बागेश्वर, जबकि पौड़ी गढ़वाल, कालसी एवं रुद्रपुर से एक-एक उद्यमी शामिल हैं। बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उद्यमियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। 

उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेलफेयर सोसिएशन की ओर से शहर के एक होटल में आयोजित 'चौथे उत्तराखंड उद्यमी अवॉर्ड सेरेमनी' को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में स्थापित लघु, मध्यम एवं बड़े उद्योग पलायन को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आज लाखों युवाओं को उद्योगों में रोजगार मिला है। उनका कहना है कि उद्योग जगत राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उद्यमी न केवल विश्वस्तरीय उत्पादों को तैयार कर रहे हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भी खरे उतर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जिन 28 उद्योगपतियों को उद्यमी अवॉर्ड से नवाजा गया वे अन्य उद्योगपतियों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरे हैं। कहा कि उद्योगों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। समय-समय पर उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान को स्वयं मुख्यमंत्री संज्ञान लेते हैं। फिर भी उद्योगपतियों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर लेगी। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में भी लघु उद्योगों में सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। 

इन उद्योगों में स्थानीय उत्पादों को एकत्र किए जाने के साथ-साथ पैकेजिंग के बाद बाजार में उतारा जा रहा है। इससे ग्रामीणों को न केवल आर्थिक लाभ हो रहा है बल्कि गांवों से पलायन भी थम रहा है। 

इन उद्योगपतियों को मिला अवॉर्ड 

-सुनील कुमार सिंह, डिक्सन टेक्नॉलाजी, सेलाकुई 

-प्रतीक भार्गव, क्रिएटिव एजूकेशन, देहरादून 

-रेखा-संजय गुप्ता, एमजी मार्केटिंग, कालसी 

-दीपक गोयल, सुशीमा लेबेरेट्री, रुद्रपुर 

-अर्पण मित्तल, एसएस इंडस्ट्री, सेलाकुई 

-राजीव त्यागी, कूपर फार्मा, सेलाकुई 

-दिलीप खेतवाल, एसबी पेपर प्रोडक्ट्स, बागेश्वर 

-भानु गुप्ता, पारस दुखभंजन, सेलाकुई 

-जितेंद्र कुमार, ईस्ट अफ्रीकन इंडिया सेलाकुई 

-दीक्षा उनियाल, जिरकॉन लिमिटेड, सेलाकुई 

-उदयवीर सिंह अंबर लिमिटेड, सेलाकुई 

-अंशुमन गोयल, श्री हर्बल हेल्थकेयर, देहरादून 

-अभिजीत घोष, एफपी स्टेशनरी, सेलाकुई 

-एमपी चड्ढा, डिफेंस इंक्यूपर्स, देहरादून 

-अमल मल्होत्रा, विन कारर्पोशन, सेलाकुई 

-गीता सिंह तोमर, गीता इंटरप्राइजेज, भगवानपुर 

-पराग गुप्ता, ओसो इंडस्ट्री, भगवानपुर 

-शरद अग्रवाल, पद्मावती पाइप, भगवानपुर 

-अनिल चौधरी, ओरो सुंदरम, भगवानपुर 

-राज किशन अग्रवाल, गिराज, निटवेयर, देहरादून 

-श्यामल चटर्जी, टापरवर्स लिमिटेड, सेलाकुई 

-संतोष श्रीवास्तव, हिमालयन पैकेज, सेलाकुई 

-केके अग्रवाल, एसआइ फूड इंडिया, देहरादून 

-संजय ठाकुर, रूसन फार्मा सेलाकुई 

-सतीश अग्रवाल, अग्रवाल प्रेस, देहरादून 

-सचिन जैन, पी ग्रीन केयर, पौड़ी गढ़वाल 

-मनोज पुंडीर, प्राइम पैकेजर्स, भगवानपुर, 

-संजय गुप्ता, स्काइमेप, भगवानपुर 

उद्योगपतियों ने यह रखी समस्याएं 

-एमएसएमई के तहत सूक्ष्म उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों के आवेदनों पर समय पर कार्रवाई हो। 

-सिडकुल एवं उद्योग निदेशालय की ओर से भूखंड हस्तांतरण की समीक्षा की जाए। -उद्योगों के लिए दो वर्ष पूर्व केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय पूंजी निवेश योजना की धनराशि का अभी तक भुगतान नहीं। 

-सूक्ष्म व लघु उद्योगों को जारी क्रय वरीयता नीति 2014 का सरकारी विभाग पालन नहीं कर रहे है। जिससे उद्यमी निविदा में भाग लेने से वंचित है। 

-दस से 50 करोड़ रुपये के बीच निवेश करने वाले उद्योगों के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। जिससे ऐसे उद्यमी यहां उद्योग लगाने में कम रूचि ले रहे हैं। इसमें संशोधन किया जाए। 

-कालसी के घेरा कॉलोनी यमुना स्कीम की 7.40 हेक्टेयर जमीन जो बंजर पड़ी है उसे उद्यमियों को आवंटित किया जाए। 

देश का सर्वश्रेष्ठ उद्योग उत्तराखंड में 

निदेशक उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र में शत-प्रतिशत प्रगति हुई है। कहा कि ऊधमसिंह नगर के एक उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर डायमंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानकों में खरा उतरने के बाद इस उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ये 12 फाइनेंस कंपनियां हो रही अवैध तरीके से संचालित

यह भी पढ़ें: किसानों की आय को दोगुना करने के लिए दिया जाएगा भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।