Coronavirus: रेड जोन से दून पहुंचे 297 प्रवासियों को किया संस्थागत क्वारंटाइन
रेड जोन से लौट रहे प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन कराया जाना जारी है। जनपद में बार्डरों पर सैंपलिंग के बाद 297 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 23 May 2020 08:25 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। रेड जोन से लौट रहे प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन कराया जाना जारी है। जनपद में बार्डरों पर सैंपलिंग के बाद 297 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून जिले में 141 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, जिले में अभी तक के कोरोना मरीजों की संख्या 54 है, जिनमें से 29 ठीक हो गए हैं और 24 का उपचार चल रहा है। 28933 लोगों की निगरानी की जा रही हैं। अन्य राज्यों से जनपद पहुंचे 297 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।
खाने में लापरवाही, क्वारंटाइन सेंटर में गंदगी न मिले सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाना बनाने वाले कर्मियों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने एवं खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने यहां रुकने वाले लोगों को पानी एवं खाने की दिक्कत नहीं होने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर गंदगी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बार्डरों पर व स्पोर्ट्स कॉलेज में सैंपलिंग में लगी टीमों के लिए पंखे लगवाने के निर्देश दिए।
प्रदेश में अब तक दो सौ पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइनकोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुए दो माह से अधिक का वक्त का गुजर जाने के बाद भी उत्तराखंड में राहत की बात यह है कि यहां संक्रमण अभी तक खाकी के आसपास भी नहीं फटक पाया। हालांकि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों से लेकर कंटेनमेन जोन में मोर्चा संभालने वाले करीब दो सौ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करना पड़ा।
पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार का कहना है कि पुलिसकर्मियों को पीपीई किट से लेकर फेश शील्ड और मास्क दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले जब आना शुरू हुए तो उसी समय एसडीआरएफ के माध्यम से सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों की जानकारी दे दी गई। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के संपर्क में आने की स्थिति में खतरे से बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को पीपीई किट से लेकर मास्क, फेश शील्ड और पर्याप्त मात्र में सेनिटाइजर का वितरण भी कराया गया।
इसके साथ ही पचपन साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को आफिस अटैच कर दिया गया। यह सब कदम काफी कारगर रहे। उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करना पड़ा, उसमें से भी किसी में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। यह बेहद राहत देने वाली खबर रही।यह भी पढ़ें: Coronavirus: रेड जोन से उत्तराखंड आने वाले प्रवासी होंगे संस्थागत क्वारंटाइन
अब विशेष सतर्कता बरतने के निर्देशराज्य में गैर प्रांतों से आने वाले कई प्रवासी ऐसे हैं जो कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिसकर्मियों को आने वाले दिनों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासियों से पूछताछ के समय शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क लगाकर ही उनसे बात की जाए। यदि उनके दस्तावेजों को चेक करना है तो ग्लब्स पहन कर ही दस्तावेज हाथ में लें।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में अप्रवासियों के आने से 17 दिन में कोरोना डबल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।