Move to Jagran APP

फायर ब्रिगेड में महिलाओं की भर्ती के लिए पुलिस ने तैयार किया खागा, 30 प्रतिशत कोटा आरक्षित

फायर ब्रिगेड में महिलाओं की भर्ती के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। महिलाओं को विभाग में भर्ती के लिए 30 प्रतिशत कोटा आरक्षित रहेगा। जल्द ही फायर ब्रिगेड में महिलाएं भी शामिल होंगी। यह बात पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फायर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान कही।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 01:25 PM (IST)
Hero Image
फायर ब्रिगेड में महिलाओं की भर्ती के लिए पुलिस ने तैयार किया खागा।
जागरण संवाददाता, देहरादून। फायर ब्रिगेड में महिलाओं की भर्ती के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। महिलाओं को विभाग में भर्ती के लिए 30 प्रतिशत कोटा आरक्षित रहेगा। जल्द ही फायर ब्रिगेड में महिलाएं भी शामिल होंगी। यह बात पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फायर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान कही।

डीजीपी ने कहा कि पहाड़ी जिलों में अब बड़े फायर टेंडरों की जगह मध्यम साइज के फायर टेंडर भेजे जाएंगे। पहाड़ों में बड़े फायर टेंडरों के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि डायल 112 को अब फायर ब्रिगेड से भी जोड़ दिया गया है। अब आग लगने की घटना की जानकारी 112 पर दी जा सकती है। आग लगने से संबंधित सूचनाओं की हर महीने मॉनीटरिंग की जाएगी।

मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी डीआइजी फायर और एसएसपी को सौंपी गई है। डीजीपी ने कहा कि इसी साल डोईवाला व त्यूणी में फायर स्टेशन खोले जाएंगे। विभाग में फायरमैन और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय की शॉर्टेज है। आगामी होने वाली भर्ती में यह पद भी भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी फायर सीजन को देखते हुए पलटन बाजार में पांच फायर पोस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। यहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 

डीजीपी ने डीआइजी गढ़वाल रेंज के नए बन रहे भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि छह मंजिला भवन आगामी दो साल में तैयार होगा, लेकिन कोशिश रहेगी कि दो मंजिल जल्द तैयार हो सकें। इसके बाद डीजीपी पुलिस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डायल 112 का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का जनपदवार विवरण, जिसमें पुलिस के रिस्पांस टाइम, शिकायत पर की गई कार्रवाई व इस दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली का विवरण अंकित करते हुए इसकी मासिक रिपोर्ट डीआइजी गढ़वाल रेंज व संबंधित जनपद के एसएसपी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग, डीआइजी फायर मुख्तार मोहसिन, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी सरिता डोबाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

नशा तस्करों के खिलाफ सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई न हो

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई केवल खानापूर्ति के उद्देश्य से न करें। नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के ठोस परिणाम सामने आने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए यातायात के संचालन के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। 

यह भी पढ़ें- होटल मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं करियर तो करें आवेदन, इन संस्थानों में होगा दाखिला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।