Move to Jagran APP

रोडवेज को इस महीने तक मिल जाएंगी 300 नई बसें, जानिए

नई बसों की बाट जोह रहे रोडवेज को अगस्त तक 300 नई बसें मिल जाएंगी। इसके साथ ही प्रबंधन ने बताया कि नियमों के तहत इसके बाद हर महीने 20 नई बसों की खरीद की जाएगी।

By Edited By: Updated: Wed, 29 May 2019 02:53 PM (IST)
Hero Image
रोडवेज को इस महीने तक मिल जाएंगी 300 नई बसें, जानिए
देहरादून, जेएनएन। लंबे समय से नई बसों की बाट जोह रहे रोडवेज को अगस्त तक 300 नई बसें मिल जाएंगी। इसके साथ ही प्रबंधन ने बताया कि नियमों के तहत इसके बाद हर महीने 20 नई बसों की खरीद की जाएगी। 

प्रबंधन ने मंगलवार को सचिवालय में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल से समझौता वार्ता में यह जानकारी दी। इसके बाद परिषद की ओर से बुधवार से प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। नई बसों की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 29 मई से आंदोलन का एलान किया था। इसी बारे में रोडवेज प्रबंधन ने परिषद के प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को सचिवालय में वार्ता करने बुलाया। 

प्रबंधन निदेशक आर राजेश कुमार के साथ वार्ता में कई बिंदुओं पर परिषद की सहमति बन गई। इसके बाद परिषद नेताओं की प्रातीय कार्यालय में एक बैठक हुई और 29 मई से होने वाला धरना-प्रदर्शन स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया। साथ ही तय किया कि निगम प्रबंधन अगर समझौते के तहत काम नहीं करेगा तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। सचिवालय में बैठक में निगम प्रबंधन से महाप्रबंधक दीपक जैन भी उपस्थित रहे। 

इसके साथ परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह डंगवाल और महामंत्री दिनेश पंत, उप महामंत्री विपिन बिजल्वाण, प्रेम सिंह रावत, अनुराग नौटियाल, दिनेश गुसाईं आदि उपस्थित रहे। 

ये भी बनी सहमति 

-एक सप्ताह के भीतर वेतन का नियमित भुगतान का प्रयास किया जाएगा। 

-तीन माह तक लंबित नकदीकरण का भुगतान किया जाएगा। 

-कार्यालय सहायकों के पदनाम का प्रस्ताव लाया जाएगा। 

-मृतक आश्रितों को नौकरी का मुद्दा निदेशक मंडल की बैठक में रखा जाएगा। 

-चयनित संविदा परिचालको को तीन दिनों के अंदर नियुक्ति पत्र का निर्देश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब कड़ी परीक्षा के बाद होगा ड्राइविंग लाइसेंस जारी, ये होगी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: परिवहन विभाग ने उठाया बड़ा कदम, कैफे की लूट बंद; तीस रुपये में करें आवेदन

यह भी पढ़ें: एआरटीओ लॉगइन से जुड़ेंगे ड्राइविंग कालेज, पढ़िए पूरी खबर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।