Mushtaq Ali Trophy Camp: सीएयू ने मुश्ताक अली ट्राफी कैंप के लिए 32 खिलाड़ी किए चयनित,यहां देखें सूची
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने चैलेंजर्स कप में प्रदर्शन के आधार पर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी कैंप के लिए 32 खिलाडिय़ों का चयन किया है। टूर्नामेंट से पहले कैंप में खिलाडिय़ों को निखारा जाएगा। इसके बाद टीम घोषित की जाएगी।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 23 Sep 2021 05:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून :Mushtaq Ali Trophy Camp क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने चैलेंजर्स कप में प्रदर्शन के आधार पर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी कैंप के लिए 32 खिलाडिय़ों का चयन किया है। इसके अलावा सीएयू ने सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए कुणाल चंदेला को कप्तान घोषित किया है। पिछले सत्र में कुणाल की कप्तानी में उत्तराखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। सीएयू के अंतरिम सीइओ मोहित डोभाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय चयन-ट्रायल और चैलेंजर्स कप में प्रदर्शन और के आधार पर कैंप के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। टूर्नामेंट से पहले कैंप में खिलाडिय़ों को निखारा जाएगा। इसके बाद टीम घोषित की जाएगी।
ये हैं कैंप के लिए चयनित खिलाड़ीकुणाल चंदेला (कप्तान), स्वप्निल सिंह, जय बिष्टा, रोबिन बिष्ट, दीक्षांशु नेगी, संयम अरोड़ा, कमल सिंह कन्याल, पीयूष जोशी, आर्य सेठी, अवनीश सुधा, विशाल कश्यप, विजय जेठी, तनुष गुसाईं, आर्यन शर्मा, दीपेश नैनवाल, दीपांकर रमोला, सौरव चौहान, अंकित मनोरी, आकाश मधवाल, निखिल कोहली, अग्रिम तिवारी, विकास रावत, मो. नाजिम, राकेश कंडारी, प्रमोद रावत, निखिल पुंडीर, अमन नेगी, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, रोहित डंगवाल, सौरभ रावत, वैभव भट्ट।
अंडर-25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए प्रेसीडेंट इलेवन की टीम घोषितसीएयू की ओर से आयोजित होने वाले अंडर-25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए प्रेसीडेंट इलेवन की 20 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। टीम में अजीत सिंह रावत (कप्तान), हरमन सिंह (उप कप्तान), नीरज राठौर, एकांश डोभाल, राजेश टांगरी, अखिल सिंह रावत, विशाल डंगवाल, विकास, सुमित जुयाल, आदित्य सेठी, सुनील सिंह बिष्ट, मनीष कुमार, जगमोहन नगरकोटी, राहुल ध्यानी, अभय क्षेत्री, कुशाग्र मेलकानी, प्रज्जवल रावत, दिव्यम रावत, गुरमान सिंह ढिल्लो, युवराज सिंह खारा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- दून में गैर मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिताओं पर खेल संघ मुखर, जानिए वजह
साइकिल रैली प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साहस्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित साइकिल रैली में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समापन पर लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को आमवाला स्थित युवा केंद्र से मुख्य अतिथि खेल मंत्री अरविंद पांडे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली युवा केंद्र से सहस्रधारा, खैरी होते हुए वापस युवा केंद्र आमवाला में संपन्न हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने की। समापन पर लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जीएस रावत, उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं, जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती आदि मौजूद रहे।
साइकिल रैली के विजेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पुरुष वर्ग: नेहार नौटियाल, रितिक भट्ट, अमन मौर्य, महेंद्र मेहर, संजीव थापा, गंभीर सिंह चौहान, सोनम राणा, आकाश सैनी, सिद्धार्थ भाटिया, हरप्रसाद गुप्ता।
- महिला वर्ग: वंदना सिंह, अंजलि भंडारी, आस्था डोभाल, काजल पंवार, अनिशा प्रधान, सलोनी थापा, तनुजा धामी, विश्व धीमान, डॉली।
- उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार विजेता-मिहिर पंत
- सर्वश्रेष्ठ सहयोगी साइकलिस्ट-विमल डबराल
यह भी पढ़ें- इस खिलाड़ी ने धोखाधड़ी कर अंडर-19 टीम में पाई जगह, दो साल का लगा प्रतिबंध