Move to Jagran APP

देश को मिले 347 युवा सैन्य अफसर, मित्र देशों के 80 कैडेट भी हुए पास आउट

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 347 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 80 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 08 Dec 2018 09:01 PM (IST)
देश को मिले 347 युवा सैन्य अफसर, मित्र देशों के 80 कैडेट भी हुए पास आउट
देहरादून, जेएनएन। भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम। आइएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पहुंचे तो लगा कि कोई विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरे शख्स के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 347 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 80 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। 

भारतीय उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु ने परेड की सलामी ली। उन्होंने नव सैन्य अधिकारियों से परम्परागत और गैर परम्परागत चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सुबह 08 बजकर 55  मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। 

 कंपनी सार्जेंट मेजर अरविंद, मनीष कुमार, हितेष चंदा, संजय पंत, ठाकुर हर्षवर्धन, अहंतम, राहुल सिंह व बृजेश पाल सिंह ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। एडवांस कॉल के साथ ही छाती ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते गुरवीर सिंह तलवार के नेतृत्व में परेड के लिए पहुंचे। परेड कमांडर अर्जुन ठाकुर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।

कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध किया। इधर, युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी। उप सेना प्रमुख ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफारमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। इस दौरान कमाडेंट ले जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जेएस नेहरा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी व सेवानिवृत्त अधिकारी मौजूद रहे।

इन्हें मिले सम्मान 

  • स्वार्ड ऑफ ऑनर व स्वर्ण पदक- अर्जुन ठाकुर हिमाचल प्रदेश।
  • रजत पदक-गुरवीर सिंह तलवार हरियाणा। 
  • रजत पदक (टीजी)-हर्ष बंसीवाल हरियाणा। 
  • कांस्य पदक-गुरवंश सिंह गोसाल पंजाब। 
  • सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट-बिशाल चंद्र वाजी नेपाल। 
  • चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर-सैंगरो कंपनी।

रखी गई नई परंपरा की नींव 

आइएमए में इस बार एक नयी परंपरा की नींव रखी गई है। परेड की शुरुआत कुछ बदलाव के बीच हुई। यह पहली बार था जब अकादमी के असिस्टेंट एडजुटेंट मेजर अंगद सिंह व ड्रिल इंस्ट्रक्टर सूबेदार मेजर सुल्तान सिंह शेखावत भी परेड कमांडर के साथ ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे। इसके अलावा परेड स्थल पर पूर्व अधिकारियों का भी सम्मानस्वरूप स्वागत किया गया। इनमें अकादमी के पूर्व कमान्डेंट ले जनरल केके खन्ना, ले जनरल गंभीर सिंह नेगी और पूर्व एडजुटेंट मेजर जनरल राजेंद्र सिंह व कर्नल राकेश नायर शामिल थे।

राज्यवार आंकड़ा 

प्रदेश---------------कैडेट 

उत्तरप्रदेश----------53

हरियाणा------------51

बिहार---------------36

उत्तराखंड----------26

दिल्ली--------------25

महाराष्ट्र-----------20

हिमाचल प्रदेश----15

पंजाब--------------14

राजस्थान----------12

जम्मू-कश्मीर------12

मध्य-प्रदेश---------10

पश्चिम बंगाल-----08

कर्नाटक------------08

केरल----------------08

झारखंड-------------06

तेलंगाना------------05

उड़ीसा---------------05

मणिपुर-------------03

तमिलनाडु----------05

आंध्र प्रदेश---------04

चंडीगढ़-------------04

गुजरात-------------04

छत्तीसगढ़---------02

त्रिपुरा---------------02

पुदुच्चेरी------------01

मिजोरम------------01

यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में लहराया गया 108 फीट ऊंचा तिरंगा

यह भी पढ़ें: 37 कैडेट्स भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में हुए शामिल

यह भी पढ़ें: अवॉर्ड सेरेमनी में आइएमए कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।