PTCUL Board Meeting: पिटकुल बोर्ड बैठक में 408 करोड़ के प्रस्तावित बजट पर मुहर
पावर ट्रांसमिशन कापरेरेशन उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 408.76 करोड़ के प्रस्तावित बजट पर मुहर लग गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 08:34 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 408.76 करोड़ के प्रस्तावित बजट पर मुहर लग गई है।
सहारनपुर रोड स्थित पिटकुल मुख्यालय के सभागार में आयोजित 69 वीं बोर्ड बैठक में एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि बीती 21 नवंबर को बागेश्वर में 42 मेगा वोल्ट एंपियर क्षमता का 132 केवी जीआइएस सबस्टेशन चालू किया गया है। इस स्टेशन को जोड़ने वाली 43.72 सर्किट किमी लंबी 132 केवी रानीखेत बागेश्वर लाइन भी चालू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि इस सब स्टेशन बनाने का मकसद बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र सरयू नदी पर बने विद्युत उत्पादन गृह की ग्रिड से जोड़ना है। इस सब स्टेशन के बनने से बागेश्वर सिटी, सोमेश्वर, गरुड़, कपकोट, काफलीगैर, आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। सिंघल ने बताया कि बागेश्वर को जल्द ही मलखेत और खुटानी पावर हाउस से भी जोड़ा जाएगा।
इसके बाद बैठक में प्रांतीय भार निस्तारण केंद्र के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 24.57 करोड़ रुपये का कुल राजस्व आवश्यकता का प्रस्ताव रखा गया। जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 11.35 करोड़ रुपये था। प्रबंधन ने बताया कि केंद्र के अंतर्गत 600 किमी ट्रांसमिशन (पारेषण) लाइनों पर ऑप्टिकल ग्राउंड वायर बिछाने के लिए कुल राजस्व आवश्यकता में 116 फीसद बढ़ोत्तरी की गई है। फिर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 408.76 करोड़ के कुल राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव को रखा। ये प्रस्ताव पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 255.01 करोड़ थी।
यह भी पढ़ें: ऊर्जा कार्मिकों के लिए महंगी होगी बिजली, सीमा भी होगी तय
बैठक में रखे गए लगभग सभी प्रस्तावों को निदेशक मंडल ने मंजूरी प्रदान की। बैठक में स्वतंत्र निदेशक जेएल बजाज, एन रविशंकर, एसएस गुप्ता, अपर सचिव भूपेश तिवारी, प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल, यूपीसीएल प्रबंधक निदेशक बीसीके मिश्र, आशीष कुमार, अमिताभ मैत्र, संजय मित्तल, अनिल कुमार, प्रवीन टंडन आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट वाली विद्युत वितरण डिविजन होगी पुरस्कृत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।