दवा कंपनी खोलने के नाम पर 41 लाख रुपये हड़पे Dehradun News
दवाई कंपनी खोलने के नाम पर चार डॉक्टरों से 41 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 13 Sep 2019 09:40 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जम्मू में दवाई कंपनी खोलने के नाम पर चार डॉक्टरों से 41 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित डॉक्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित रकम एकत्रित होने के बाद से फरार चल रहे हैं।
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पटेलनगर के एक अस्पताल में तैनात चार डॉक्टरों ने एक डॉक्टर के साथ दवा कंपनी खोलने की योजना बनाई। आरोप है कि जम्मू में दवाई कंपनी खोले जाने के नाम पर आरोपितों ने करीब 40 लाख, 60 हजार की रकम ले ली। मगर, कंपनी खोलने की बारी आई तो आरोपित फरार हो गए। इस मामले में डॉ.विवेक विजन निवासी अरविंद मार्ग, देहरादून ने पुलिस को तहरीर दी।कहा कि वह स्वयं और उनके दोस्त डॉ. पंकज दीक्षित, डॉ. नवनीत बडोनी, डॉ. अरविंद मक्कड़ और डॉ. विमल कुमार दीक्षित ने डॉ. राकेश भारती व उसकी पत्नी दीपिका की कंपनी चरक मेडिसिन एवं सर्जिकल में पैसे लगाए।
यह भी पढ़ें: जमीन दिलाने के बहाने प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज Dehradun Newsयह कंपनी जम्मू-कश्मीर में स्थापित होनी थी। पांचों डॉक्टरों ने करीब 41 लाख, 60 हजार की रकम दवा कंपनी खोलने के लिए लगाई। रकम एकत्र होने के बाद आरोपित राकेश भारती व उसकी पत्नी दीपिका दून से फरार हो गए। पटेलनगर इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश के लिए जल्द पुलिस टीम गठित की जाएगी। कॉल और बैंक खातों की डिटेल जुटाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।