Move to Jagran APP

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, बीएएमएस की सीटों में इजाफा

राज्य के तीन सरकारी आयुर्वेद कॉलेज ऋषिकुल गुरुकुल और हर्रावाला परिसर में बीएएमएस की 45 सीटें बढ़ गई हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 09 Jul 2019 04:03 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, बीएएमएस की सीटों में इजाफा
देहरादून, जेएनएन। आयुष यूजी में दाखिले के इच्छुक प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य के तीन सरकारी आयुर्वेद कॉलेज ऋषिकुल, गुरुकुल और हर्रावाला परिसर में बीएएमएस की 45 सीटें बढ़ गई हैं। यह सीट बढ़ोत्तरी सवर्ण आरक्षण के तहत की गई है। इस बावत सीसीआइएम का पत्र आयुर्वेद विवि प्रशासन को मिल गया है। 

प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें मौजूदा संसाधनों में ही बढ़ा दी गई हैं। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि आयुष कॉलेजों में भी सीट बढ़ोत्तरी की जाएगी। अब तीन सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेजों में 15-15 सीट का इजाफा किया गया है। विवि के कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार ने बताया कि विवि की ओर से कुछ दिन पहले प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर सीसीआइएम की ओर से 45 सीटें बढ़ाने का आदेश मिल गया है। अब तीनों परिसरों में 75-75 सीटें हो गई हैं। 

बता दें, आयुष यूजी में दाखिला नीट के रैंक के आधार पर किया जाता है। ऑल इंडिया रैंक की 15 फीसद सीटों के लिए काउंसिलिंग आयुष ऐडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी द्वारा की जा रही है। जबकि राज्य कोटा की सीटों के लिए आयुर्वेद विवि केंद्रीयकृत काउंसिलिंग का आयोजन करेगा। 

अब 11 जुलाई से होगा द्वितीय राउंड 

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की ऑल इंडिया काउंसिलिंग का दूसरा चरण 11 जुलाई से शुरू होगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी ने काउंसिलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इससे पूर्व यह प्रक्रिया नौ जुलाई से शुरू होनी थी। 

बता दें, देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले नीट के माध्यम से किए जाते हैं। इनमें ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसद सीटों के लिए एमसीसी काउंसलिंग आयोजित करता है। प्रथम राउंड तय समय से ज्यादा खिंचने से अब पूरा काउंसलिंग शेड्यूल गड़बड़ा गया है। दरअसल, रितिका बनाम एमसीआइ मामले में ईएसआइसीके अंतर्गत इंश्योर्ड उम्मीदवारों के परिणाम पर कोर्ट ने रोक लगाई थी। ऐसे में रिजल्ट रीफ्रेश करने के बाद दोबारा जारी करना पड़ा था। अब एमसीसी ने द्वितीय राउंड का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। जिसके तहत पंजीकरण 11 से 13 जुलाई शाम पांच बजे तक होंगे। 

च्वाइस फिलिंग 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 14 जुलाई तक अभ्यर्थी विकल्प लॉक कर पाएंगे। सीट आवंटन 18 जुलाई को किया जाएगा। आवंटित सीट पर अभ्यर्थी को 25 जुलाई तक दाखिला लेना होगा। जिसके बाद रिक्त सीटें स्टेट कोटा में तब्दील कर दी जाएंगी। सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए 13 अगस्त से मॉपअप राउंड आयोजित होगा। 18 अगस्त को सीट आवंटन और दाखिले के अंतिम तिथि 26 अगस्त है। 

यह भी पढ़ें: यहां निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सवर्ण आरक्षण का लाभ नहीं, जानिए

यह भी पढ़ें: महज 21 फीसद अंक पर भी सरकारी कॉलेज, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: डीएवी पीजी कॉलेज में 70 फीसद से कम पर बीकॉम में दाखिला नहीं Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।