10 लाख रुपये के गिफ्ट का लालच देकर 45 हजार ठगे
महिला ने 10 लाख रुपये के गिफ्ट का लालच देकर एक व्यक्ति से 45 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने पीडि़त से जिस बैंक खाते में रुपये मंगवाए थे पुलिस ने उसे फ्रीज करा दिया है। आरोपित ने खुद को विदेशी बताया जांच में बैंक खाता रांची का पाया गया।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 07:40 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: महिला ने 10 लाख रुपये के गिफ्ट का लालच देकर एक व्यक्ति से 45 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने पीडि़त से जिस बैंक खाते में रुपये मंगवाए थे, पुलिस ने उसे फ्रीज करा दिया है। आरोपित ने खुद को विदेशी बताया, जबकि जांच में उक्त बैंक खाता रांची (झारखंड) का पाया गया।
पीडि़त प्रेमनगर का रहने वाला है। उसने साइबर पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले एक मेट्रोमोनियल साइट पर उसकी महिला से मित्रता हुई। महिला ने खुद को विदेशी बताया था। इसके बाद दोनों में वाट्सएप पर भी बातचीत होनी लगी। कुछ दिन पहले महिला ने पीडि़त को बताया कि वह भारत आ रही है। इसके बाद एक दिन महिला ने अचानक फोन किया और बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है। वह अपने साथ 10 लाख रुपये का एक गिफ्ट भी लेकर आई है, जिसकी कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए उसे 45 हजार रुपये चाहिएं। महिला की बातों में आकर व्यक्ति ने उसके बताए बैंक खाते में 45 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद महिला ने और रुपये भेजने को कहा तो पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ।
यह भी पढ़े: हरिद्वार: एक वॉइस ऑडियो ने खोला ददिया ससुर और ननद की हत्या का राज, महिला प्रेमी संग गिरफ्तार
वहीं, सीमाद्वार निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने जोमेटो के माध्यम से खाने का ऑर्डर दिया था। कुछ समय बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खाने के भुगतान के नाम पर बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने ठग के खाते को फ्रीज करा दिया है।
यह भी पढ़े: ऋषिकेश: ऑनलाइन टिकट के नाम पर रेलवे को लगा रहा था चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।