Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में सात दिन में संपर्क में आए हुए 53 फीसद लोग कोरोना संक्रमित

अगर बीते एक सप्ताह की ही करें तो इस दौरान कुल संक्रमित मरीजों में से 53 फीसद लोग ऐसे रहे हैं जो कि जाने-अनजाने पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आये हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 25 Jul 2020 08:11 PM (IST)
उत्‍तराखंड में सात दिन में संपर्क में आए हुए 53 फीसद लोग कोरोना संक्रमित
देहरादून, जेएनएन। पिछले दस-बारह दिन से राज्य में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है वह आने वाले दिनों के लिए सुखद संकेत नहीं है। चिंता की बात यह कि अधिकांश मामले संपर्क (कांटेक्ट) के सामने आ रहे हैं। बात अगर बीते एक सप्ताह की ही करें तो इस दौरान कुल संक्रमित मरीजों में से 53 फीसद लोग ऐसे रहे हैं जो कि जाने-अनजाने पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए हैं। बीती 18 से 24 जुलाई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1615 नये मामले मिले हैं। गौर करने वाली बात यह कि इनमें 861 मामले संपर्क के हैं। चार मैदानी जनपदों यानी हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून व ऊधमसिंहनगर में संपर्क में आए हुए लोगों की संख्या सर्वाधिक है।

हरिद्वार में पिछले सात दिन में संक्रमण के 587 मामले मिले हैं। इनमें भी 481 यानी 82 फीसद मामले संपर्क के हैं। इसी तरह देहरादून में इस दौरान 320 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें भी 43 फीसद कांटेक्ट के मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में इस दौरान कोरोना संक्रमित 28 जो मामले मिले है। उनमें 44 फीसद मामले संपर्क के हैं। ऊधमसिंहनगर में भी कुल 28 लोग इस अवधि में कोरोना की चपेट में आये हैं, जिनमें 38 फीसद केस संपर्क के हैं। कोरोना वायरस का यह बदलता स्वरूप कहीं न कहीं कम्युनिटी संक्रमण का भी संकेत दे रहा है। यद्यपि शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा इस बात से इनकार कर रहा है कि वायरस का संक्रमण सामुदायिक स्तर पर हो रहा है।

कहा जा रहा है कि वायरस के कांटेक्ट ट्रांसमिशन के जो मामले मिल रहे हैं वह लोग पूर्व में संक्रमित पाये गए मरीजों के नजदीकी संपर्क में आये थे। इनमें अधिकांश लोग होम अथवा संस्थागत क्वारंटीन में थे। सिस्टम का तर्क चाहिए जो भी हो, पर रोजाना जिस तरह कांटेक्ट टांसमिशन के कई मामले सामने आ रहे हैं उससे चिंता ही नहीं, बल्कि चुनौतियां बढ़नी भी स्वाभाविक है।

वायरस के इस चैन को तोड़ने के लिए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपद में शनिवार व रविवार को दो दिन का लॉकडाउन भी किया जा रहा है। अब आने आने वाले दिनों में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दो दिन के लॉकडाउन का यह फार्मूला कोरोना के संक्रमण को कम करने में कितना सार्थक साबित होता है। 

संक्रमण के सात दिन की तस्वीर

  • दिन------------------कुल पॉजीटिव केस-------- संपर्क वाले केस
  • 18 जुलाई---------------------174------------------ 31
  • 19 जुलाई---------------------23-------------------164
  • 2 जुलाई---------------------127---------------------90
  • 21 जुलाई---------------------207--------------------112
  • 22 जुलाई--------------------451---------------------288
  • 23 जुलाई---------------------145---------------------47
  • 24 जुलाई---------------------272---------------------121
यह भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में भी होगा भर्ती कोरोना मरीजों का इलाज, सचिव स्वास्थ्य ने जारी किए निर्देश

अनूप नौटियाल (संस्थापक अध्यक्ष सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन) का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है। हर रोज कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आए बहुत से लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिस आदि की भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। क्योंकि संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हुए सभी लोगों की पहचान करना आसान काम नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।