जमीन के नाम पर रिटायर फौजी से 54 लाख की ठगी Dehradun News
जमीन दिलाने के नाम पर पांच लोगों ने रिटायर फौजी से 54 लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना रायपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 02 Feb 2020 09:02 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बालावाला में जमीन दिलाने के नाम पर पांच लोगों ने रिटायर फौजी से 54 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने रिटायर फौजी को जान से मारने की धमकी दी। थाना रायपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुभाषनगर रुड़की निवासी महावीर सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2016 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान उनकी मुलाकात गांव डांगतोली के सुरेंद्र सिंह बिष्ट से हुई जो कि रिश्ते में उनका चाचा है। सुरेंद्र सिंह ने उन्हें बालावाला में जमीन दिखाई और कहा कि सस्ते दाम पर वह जमीन दिलवा देगा। महावीर सिंह के अनुसार आरोपित ने बालावाला में जगमोहन सिंह की जमीन दिखाई। 18 मई 2017 को उससे एक लाख रुपये एडवांस लिए गए। सुरेंद्र सिंह ने 22 मई 2017 को रजिस्ट्री करने के लिए देहरादून बुलाया। जब वह देहरादून आए तो पता लगा कि जमीन का मालिक जगमोहन सिंह नहीं बल्कि कोई और व्यक्ति था। इस बारे में जब महावीर सिंह ने सुरेंद्र सिंह से पूछा तो उसने बताया कि उस जमीन में भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा है।
इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने दूसरी जमीन दिलाने की बात की और कहा कि धन सिंह के साथ विक्रय पत्र तैयार कराया जा रहा है। इस पर महावीर सिंह ने पहले जमीन देखने के बाद रजिस्ट्री करवाने की बात कही। आरोपित ने भूमि के मालिक अनिल खंडूड़ी निवासी नेहरू कॉलोनी, बब्बन नेगी और मनीष कालरा से मुलाकात कराई और उसी दिन बालावाला में एक और जमीन दिखाई। जमीन का सौदा 54 लाख रुपये में तय हुआ।
यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर कोचिंग संचालक से ठगे 5.34 लाख रुपये
महावीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरेंद्र सिंह, अनिल खंडूड़ी, जगमोहन सिंह, धन सिंह, बब्बन सिंह नेगी, मनीष कालरा के नाम 54 लाख रुपये के चेक दिए। लेकिन उसके बाद पता चला कि उक्त भूमि भी विवादित है। जब महावीर सिंह ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों न रकम दी और न ही जमीन। उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।