विवादित जमीन और धमकी मामले में भूमाफिया यशपाल तोमर गुरुग्राम से गिरफ्तार, कांग्रेस नेता को घर में घुसकर दी थी धमकी
ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन और कांग्रेस नेता तोष जैन के घर में घुसकर धमकी देने के मामले में भूमाफिया यशपाल तोमर आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ की एक टीम यशपाल तोमर व उसके साले गजेंद्र को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 30 Jan 2022 02:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: ज्वालापुर की विवादित ५६ बीघा जमीन और कांग्रेस नेता तोष जैन के घर में घुसकर धमकी देने के मामले में भूमाफिया यशपाल तोमर आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ की एक टीम यशपाल तोमर व उसके साले गजेंद्र को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार लाई। ज्वालापुर कोतवाली में पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एसटीएफ अब हरिद्वार में यशपाल तोमर से जुड़े भूमाफिया को चिह्नित करने में जुट गई है।
ज्वालापुर की विवादित 56 बीघा जमीन को लेकर पिछले दिनों दिल्ली के प्रापर्टी डीलर भारत चावला ने अपने सगे बड़े भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला, भूमाफिया यशपाल तोमर व एक अन्य साथी आर्यन के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था।
चावला का कहना था कि रानीपुर झाल के पास २० बीघा भूमि का बैनामा सगे बड़े भाई के नाम कर देने का दबाव यशपाल तोमर बना रहा है। ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा हरी है। डीजीपी के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपी गई थी।
वहीं, कनखल थाने में पूर्व पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पारस कुमार जैन के बेटे तोष कुमार जैन ने भी यशपाल तोमर के खिलाफ घर में घुसकर हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया हुआ था। भूपतवाला की भूमि से जुड़े मुकदमे की जांच भी एसटीएफ कर रही थी। कई माह से एसटीएफ यशपाल तोमर की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। शनिवार को आरोपित भूमाफिया यशपाल तोमर के सेक्टर ५३ गुरुग्राम (हरियाणा) में एक रेस्टोरेंट में अपने अधिवक्ताओं के साथ बैठक होने की सूचना पर उपनिरीक्षक यादवेंदर ङ्क्षसह बाजवा और उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट की अगुवाई में एसटीएफ की एक टीम ने गुरुग्राम में छापा मारा।
एसटीएफ के एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपित भूमाफिया यशपाल तोमर निवासी ग्राम बरवाला थाना रमाला जिला बागपत हाल निवासी पड़पडग़ंज, नई दिल्ली को प्रापर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तारी की गई है। जबकि उसके साले गजेंद्र निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) की गिरफ्तारी कांग्रेसी नेता तोष कुमार जैन के घर में घुसकर हत्या की धमकी देने के मामले में की गई है। उन्होंने बताया कि मुकदमे में नामजद बाकी आरोपितों के साथ हरिद्वार में उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य भूमाफिया की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
पूछताछ के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिसयशपाल तोमर की गिरफ्तार की सूचना पर मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस भी पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंची। वहीं, उत्तर प्रदेश एसटीएफ भी उससे जल्द पूछताछ करेगी। मेरठ में पिछले दिनों दिल्ली के प्रापर्टी डीलर सचिन चावला ने यशपाल तोमर व धीरज डिगानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि यशपाल व धीरज ने उसके पिता गिरधारी चावला पर अपने शूटरों से गोली चलवाई और उसे बुलाकर उसके चाचा भारत चावला के खिलाफ एक झूठा मुकदमा उसी की ही तरफ से दर्ज करा दिया था। उसे पता ही नहीं था कि उन्होंने उसके चाचा के खिलाफ ही उससे तहरीर लिखवाई है। आरोप है कि उसके पिता को डरा धमकाकर यशपाल तोमर ने रानीपुर झाल के पास ३० बीघा भूमि अपने साले के नाम करवा ली थी और जमीन हड़पने में जुट गया। मेरठ पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी होने की सूचना मिलने पर यहां कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पूछताछ की है।
यशपाल सहित पूरे गैंग पर कसेगा शिकंजापुलिस ने भू माफिया यशपाल तोमर का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कमर कस ली है। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि यशपाल और उसके गैंग का चार्ट तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खुद बचकर तोष जैन को भिजवाया जेलतोष जैन ने पिछले साल अपनी पत्नी व बेटे के साथ मीडिया के सामने आकर जान का खतरा जताया था। आरोप है कि यशपाल ने अपने गुंडों के साथ उनके घर में घुसकर धमकी दी है। कनखल थाने में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। इस बीच राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने एक मुकदमे में तोष जैन व उनकी पत्नी मोनिका जैन को दिल्ली से हरिद्वार लौटते वक्त गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि खुद को बचाने के लिए तोमर ने ही दोनों की गिरफ्तारी कराई है।
यह भी पढ़ें- संजय चौधरी का आरोप, सुधीर बिंडलास के कहने पर रजिस्ट्रार आफिस में जमीन के दस्तावेजों से हुई छेड़छाड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।