चारधाम यात्रा में तेजी, 174 बसों से 5682 यात्री धामों को रवाना
चारधाम यात्रा ने अचानक तेजी पकड़ ली। यात्रा का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस साल सबसे ज्यादा बसें विभिन्न धामों के लिए गुरुवार को बसें रवाना की।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 03:12 PM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। यात्रा सीजन में पहली बार संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने 174 बसें विभिन्न धामों के लिए रवाना की। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा भी दो लाख पार हो गया है।
चार धाम यात्रा ने अचानक तेजी पकड़ ली। चार धाम यात्रा का संचालन करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस साल गुरुवार को सबसे ज्यादा बसें विभिन्न धामों के लिए रवाना की। संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश रांगड़ ने बताया कि 174 बसों में कुल 5682 श्रद्धालु ऋषिकेश से रवाना हुए। चार धाम के लिए 116 और दो धाम के लिए 52 बसें रवाना की गई। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति से अब तक कुल 2092 बसों में 64753 यात्री चार धाम के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा पर गई बसें लौट रही है। जिस कारण वर्तमान में बसों की कोई किल्लत यात्री के समक्ष नहीं आ रही है। अभी भी रोटेशन के पास 415 बसों का बैकअप उपलब्ध है। अब तक 4372 ग्रीन कार्ड जारी
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से अब तक 4372 ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एआरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि वीरवार को 98 ग्रीन कार्ड जारी किए गए। इसी के साथ यात्रा को देखते हुए वाहनों के खिलाफ जांच अभियान जारी रखा गया है। वीरवार को 41 वाहनों का चालन कर चार वाहन सीज किए गए।
पंजीकरण काउंटर पर उमड़ी भीड़
चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में वीरवार की सुबह आठ बजे से ही विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी। हालत यह हो गई कि फोटो मीट्रिक पंजीकरण केंद्र के सभी काउंटर में भीड़ बढ़ गई। जिस कारण मोबाइल वैन से पंजीकरण शुरू करना पड़ा। दोपहर तीन बजे तक धूप और गर्मी के बीच श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीकरण कराने के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के प्रभारी प्रेम अनंत ने बताया कि वीरवार को पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की संख्या दो लाख पार कर गई है। ऋषिकेश सेंटर में भी इस वर्ष सर्वाधिक 6720 यात्रियों का पंजीकरण किया गया।
गुरुवार को चारधाम यात्रा के लिए हुए पंजीकरण पंजीकरण केंद्र, यात्रियों की संख्या
बस अड्डा ऋषिकेश, 6720 राही मोटल हरिद्वार, 321
रेलवे स्टेशन हरिद्वार, 200 दोबाटा, 710
हिना, 1554 फाटा, 336
सोनप्रयाग 2268 पांडुकेशर, 130
कुल यात्री 12,239 कुल विदेशी 3980 25 अप्रैल से अब तक 2,09,215 यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: एक लाख के पार पहुंचा केदारनाथ में श्रद्धालुओं का आंकड़ायह भी पढ़ें: जीएमवीएन के टूर पैकेज में शामिल होगी केदारनाथ की ध्यान गुफा, जानिएयह भी पढ़ें: गुनगुनी धूप में गुफा के बाहर बैठ केदारनाथ को निहारते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।