Move to Jagran APP

सीनियर पुरुष टीम के मंडल ट्रायल में तीसरे दौर को 58 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट

उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम चयन के लिए शुरू हुए गढ़वाल मंडल ट्रायल में दूसरे दिन 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 58 खिलाड़ियों को तीसरे दौर के ट्रायल के लिए चुना।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 09:42 AM (IST)
Hero Image
सीनियर पुरुष टीम के मंडल ट्रायल में तीसरे दौर को 58 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम चयन के लिए शुरू हुए गढ़वाल मंडल ट्रायल में दूसरे दिन 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 58 खिलाड़ियों को तीसरे दौर के ट्रायल के लिए चुना गया है।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गढ़वाल मंडल के ट्रायल आयोजित होने थे, लेकिन बारिश आने से शिमला बाइपास स्थित जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के इंडोर ग्राउंड में ट्रायल प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 

इसके लिए 90 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। चयनकर्ता पूर्व क्रिकेटर आशीष विस्टन जैदी और मनोज मुदगल ने खिलाड़ियों का इंडोर पिच पर ट्रायल लिया। इसमें से करीब 58 खिलाड़ी तीसरे चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किये गए हैं। इसके बाद फाइनल ट्रायल के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। इस दौरान पर्यवेक्षक धीरज खरे, गणेश रोहियाल, रजत धीमान आदि मौजूद रहे।

अंडर 19 में 75 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट

उत्तराखंड पुरुष वर्ग की अंडर-19 टीम चयन ट्रायल में पहले दिन 130 खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। जिसमें से 75 खिलाड़ियों को दूसरे दौर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में अंडर-19 पुरुष वर्ग की टीम के लिए ट्रायल शुरू हुए। 

यह भी पढ़ें: मंडल ट्रायल को पहुंचे 141 खिलाड़ी में से 60 शॉर्ट लिस्ट Dehradun News

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि 225 खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए पंजीकरण कराया। पहले दिन 130 खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। ट्रायल के आधार पर 75 खिलाड़ियों को दूसरे दौर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: दून के इस स्टेडियम में होगा अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।