Move to Jagran APP

5G in Dehradun: देहरादून में लांच हुआ एयरटेल 5G प्लस, फिलहाल कुछ क्षेत्रों में शुरू की गई सुविधा

5G in Dehradun भारत की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने गुरुवार को देहरादून में एयरटेल 5G प्लस लांच किया। लांच के दौरान भारती एयरटेल उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सीईओ सोवन मुखर्जी ने कहा कि देहरादून में एयरटेल 5जी प्लस के लांच की घोषणा से रोमांचित हूं।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 20 Jan 2023 09:33 AM (IST)
Hero Image
5G in Dehradun: भारती एयरटेल ने गुरुवार को देहरादून में एयरटेल 5G प्लस लांच किया।
जागरण संवाददाता, देहरादून : 5G in Dehradun: भारत की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने गुरुवार को देहरादून में एयरटेल 5G प्लस लांच किया।

एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर, चंद्रबनी, बालावाला, मियांवाला, देहराखास, पटेलनगर, पलटन बाजार, निरंजनपुर, सेवलाकलां, गढ़वाली कालोनी, सौंधों वाली, अमन विहार, न्यू रोड, रेसकोर्स, मोथरोवाला, एकता विहार, चकराता रोड, राजपुर रोड, प्रेमनगर में उपलब्ध हैं।

लांच के दौरान भारती एयरटेल उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सीईओ सोवन मुखर्जी ने कहा कि देहरादून में एयरटेल 5जी प्लस के लांच की घोषणा से रोमांचित हूं।

देहरादून में अब एयरटेल के ग्राहक मौजूदा 4जी से 20-30 गुना अधिक तक की स्पीड के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं, जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।

कहा कि संपूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा। एयरटेल आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क का विस्तार कर रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।