उत्तराखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम के फाइनल ट्रायल को 60 खिलाड़ी चयनित
उत्तराखंड की अंडर-23 टीम चयन के लिए प्रारंभिक ट्रायल के जरिये प्रदेश भर से 60 खिलाड़ियों का चयन फाइनल ट्रायल के लिए किया गया। 30 खिलाड़ी गढ़वाल व 30 कुमाऊं मंडल से शामिल हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 13 Oct 2018 11:57 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की अंडर-23 टीम चयन के लिए प्रारंभिक ट्रायल के जरिये प्रदेश भर से 60 खिलाड़ियों का चयन फाइनल ट्रायल के लिए किया गया। जिसमें 30 खिलाड़ी गढ़वाल व 30 कुमाऊं मंडल से शामिल हैं।
देहरादून की तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में गढ़वाल मंडल के खिलाड़ियों के दूसरे दौर की प्रक्रिया शुरू की गई। गढ़वाल मंडल से 150 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे थे। बीसीसीआइ से आए टीम चयनकर्ता कृष्ण मोहन व फिरोज ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाड़ियों का चयन फाइनल ट्रायल के लिए किया। वहीं काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे कुमाऊंमंडल के ट्रायल से भी 30 खिलाड़ियों का चयन फाइनल ट्रायल के लिए किया गया हैं। जानकारी के अनुसार 14 व 15 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल देहरादून की तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में बीसीसीआइ के चयनकर्ताओं की मौजूदगी में होंगे।
फाइनल ट्रायल में 60 खिलाड़ियों में से 25 खिलाडिय़ों को चयन टीम कैंप के लिए किया जाएगा। इस दौरान ट्रायल समन्वयक संजय गुसाईं, सुनील चौहान, रोहित चौहान, कुमार थापा, नरेंद्र नेगी, राकेश नेगी आदि मौजूद रहे।
बारिश में धुला उत्तराखंड व मणिपुर का मुकाबला
वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड और मणिपुर के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बारिश के चलते धुल गया। भुवनेश्वर के रेलवे स्टेडियम में शुक्रवार को उत्तराखंड और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला जाना था, उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीत लिया था। लेकिन, बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। इसलिए दोनों टीमों को दो-दो प्वाइंट दिए गए हैं।
बता दें कि वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम बाहर होने को है। टीम को पहले ही मैच में बिहार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में जीत मिली तो टीम के खाते में चार अंक आए, अब तीसरा और चौथा मुकाबला बारिश के कारण नहीं होने से टीम चार मैचों में आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर है। मणिपुर की टीम तीन मैचों में 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में स्वर्ण से एक कदम दूर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम चयन के ट्रायल मैच 21 सेयह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, कंचन को कमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।