Move to Jagran APP

मंडल ट्रायल को पहुंचे 141 खिलाड़ी में से 60 शॉर्ट लिस्ट Dehradun News

उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम चयन के लिए गढ़वाल मंडल ट्रायल में 141 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 60 खिलाड़ियों को दूसरे दौर के ट्रायल के लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 04 Sep 2019 10:46 AM (IST)
Hero Image
मंडल ट्रायल को पहुंचे 141 खिलाड़ी में से 60 शॉर्ट लिस्ट Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम चयन के लिए शुरू हुए गढ़वाल मंडल ट्रायल में पहले दिन 141 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 108 खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए और 60 खिलाड़ियों को दूसरे दौर के ट्रायल के लिए शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गढ़वाल मंडल के ट्रायल आयोजित हुए। इसमें 141 खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। सबसे अधिक 50 खिलाड़ी देहरादून जिले से ट्रायल में शामिल हुए। चयनकर्ता पूर्व क्रिकेटर आशीष विस्टन जैदी और मनोज मुदगल ने खिलाड़ियों का दो पिचों पर ट्रायल लिया। 

इस दौरान बारिश ने ट्रायल प्रक्रिया बाधित कर दी। पहले दिन करीब 108 खिलाड़ी ट्रायल दे सके। इसमें से करीब 60 खिलाड़ी पहले दिन दूसरे चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किये गए हैं। पहले दिन बचे 32 खिलाड़ियों के साथ ही शॉर्ट लिस्ट किए गए 60 खिलाड़ियों का ट्रायल होना बाकी है। इसके बाद फाइनल ट्रायल के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। इस दौरान पर्यवेक्षक धीरज खरे, गणेश रोहियाल, रजत धीमान आदि मौजूद रहे।

गौतम और विदुषी ने जीता दोहरा खिताब

कर्नल शशि मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में समर वैली स्कूल के गौतम भारद्वाज व दून इंटरनेशनल स्कूल की विदुषी जोशी ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। गढ़ी कैंट स्थित कैंब्रियन हॉल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। 

सब जूनियर ब्वॉयज कैटेगरी में समर वैली स्कूल के गौतम भारद्वाज ने हर्षुल को 10-12, 6-11, 11-7, 11-3 व 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर गल्र्स कैटेगरी में दून इंटरनेशनल की विदुषी जोशी ने समर वैली की वंशिका यादव को कड़े संघर्ष में 7-11, 12-10, 8-11, 11-7 व 12-10 से हराकर खिताब जीता। 

यह भी पढ़ें: दून के इस स्टेडियम में होगा अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच

यूथ गर्ल्स में भी विदुषी जोशी ने वंशिका यादव को 6-11, 11-9, 11-9 व 11-6 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर ब्वॉयज में गौतम भारद्वाज ने वेदांश को 11-8, 11-9 व 11-3 से शिकस्त दी। यूथ ब्वॉयज डीएवी पब्लिक स्कूल के नितिन गुसाईं ने गौतम भारद्वाज को 9-11, 5-11, 11-9, 11-9 व 11-8 से हराकर खिताब जीता। समापन पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एससी बयाला ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव केके शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: गेस्ट प्लेयर उन्मुक्त चंद बनेंगे उत्तराखंड टीम के कप्तान, राहिल शाह भी खेलेंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।