किराना स्टोर से 70 कट्टे ड्राई फ्रूट्स चोरी, मुकदमा दर्ज
देहरादून रोड दून तिराहा के समीप स्थित एक किराना की दुकान से पिछले सात महीने की अवधि में 70 कट्टे काजू किसमिश व बादाम के चोरी हो गए। दुकान स्वामी ने दो कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Mon, 02 Nov 2020 07:00 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। देहरादून रोड दून तिराहा के समीप स्थित एक किराना की दुकान से पिछले सात महीने की अवधि में 70 कट्टे काजू, किसमिश व बादाम के चोरी हो गए। दुकान स्वामी ने दो कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दून तिराहा के समीप गंगा नगर ऋषिकेश निवासी लोकेश अग्रवाल की राजस्थान किराना के नाम से दुकान है। दुकान स्वामी लोकेश अग्रवाल ने ऋषिकेश कोतवाली को दी तहरीर में अवगत कराया कि उन्होंने बीते शनिवार को दुकान में काम करने वाले इंद्रजीत शाह और आकाश निवासी दयानंद आश्रम मार्ग चंद्रेश्वर नगर को दुकान से ड्राई फ्रूट्स के कट्टे चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले में दुकान स्वामी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को दोनों कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान स्वामी के मुताबिक पिछले सात माह की अवधि में यह दोनों कर्मचारी दुकान से ड्राई फ्रूट्स के कट्टे चुराते रहे।
यह भी पढ़ें: सट्टे के पैसे नहीं दिए तो गंगाराम को उतार दिया था मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का
इनके द्वारा लाजपत राय मार्ग ऋषिकेश स्थित दौलत राम एंड संस के स्वामी राजीव को साठ कट्टे और सप्लायर अनिल नायक को दस कट्टे ड्राई फ्रूट के बेच दिए गए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दोनों दुकान कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनसे पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Operation Satya: एक महीने में 112 नशा तस्कर पहुंचे जेल, बनाई जा रही ये योजना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।