उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिन में मानसून की रफ्तार होगी धीमी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन के बीच मानसून की गति धीमी पड़ेगी जिससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 17 Jul 2019 09:02 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मानसून की बारिश के चलते प्रदेश के 81 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन के बीच मानसून की गति धीमी पड़ेगी, जिससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई गई है।
बुधवार को बारिश के चलते गंगोत्री-ऋषिकेश हाइवे चुंगी के पास दो घंटे अवरुद्ध रहा। जबकि ऋषिकेश-यमुनोत्री हाइवे डाबरकोट के पास सुबह पांच बजे से तीन घंटे बंद रहा। मार्ग बंद होने से कई यात्री फंसे रहे। कुछ वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी में सुबह से कहीं-कहीं रूक-रुककर हल्की बारिश होने से तापमान में अधिक बढ़ोत्तरी नहीं हुई। पिछले दो दिनों में चमोली के साथ ही टिहरी जिले में 16 संपर्क मार्ग बंद रहे।पिछले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के इलाकों में 12.5 मिलीमीटर जबकि मसूरी में 23.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
उधर, पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसीलों में हो रही भारी बारिश से कई सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिले में एक दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग बुधवार को बंद रही। मुनस्यारी के बोथी गांव मेंकारिगल शहीद हरीश दानू इंटर कालेज को जोड़ने वाले मार्ग में विशाल बोल्डर आ जाने से मार्ग ध्वस्त हो गया है। दारमा-मुनस्यारी मार्ग भी मलबा आने से बंद है। शेष पर्वतीय और मैदानी जिलों में हल्की बारिश के चलते बुधवार को कुछ राहत रही।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अरब सागर से हवा के कम दबाव के चलते अगले एक सप्ताह तक उत्तर भारत में मानसून की रफ्तार सामान्य रहेगी। इस दौरान अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिससे कई जलजनित बीमारी के प्रति स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पौड़ी और चमोली में मकान क्षतिग्रस्तयह भी पढ़ें: केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू, बदरीनाथ हाइवे अवरुद्ध; 1200 यात्रियों को रोका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।