एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से उड़ाए 82 हजार
ठगों ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर रोडवेज बस चालक के खाते से 82 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। पीड़ित की ओर से साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 03 Apr 2018 03:30 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: एटीएम कार्ड क्लोनिंग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को एक और मामला प्रकाश में आया। जिसमें ठगों ने रोडवेज बस चालक के खाते से 82 हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। पीड़ित की ओर से साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी गई है।
दिगपाल सिंह रोडवेज के पर्वतीय डिपो में चालक हैं। उनका पीएनबी की आढ़त बाजार शाखा में खाता है। दिगपाल ने बताया कि 23 मार्च को उन्होंने गोपेश्वर में एक बैंक के एटीएम से रुपये निकाले थे। इसके बाद जब वह 28 मार्च को बैंक गए और पासबुक में एंट्री कराई तो पता चला कि उनके खाते से 82 हजार 500 रुपये गायब हैं।बैंक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि 26 मार्च को ठगों को अलीगढ़ के किसी एटीएम से एक ही दिन में 21 बार में पैसे निकाले हैं। पीड़ित के मुताबिक, उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास है। चालक की ओर से इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: करोड़ों की धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड ढार्इ साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम युवक से ठग लिए हजारों, मुकदमा दर्ज