हाथ पकड़कर महिला को गाड़ी में बैठाने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली अंतर्गत डाकपत्थर में बैराज रोड पर महिला को हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने के प्रयास में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने आरोपित पर जाति सूचक शब्द कहने के आरोप भी लगाई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 03:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली अंतर्गत डाकपत्थर में बैराज रोड पर महिला को हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने के प्रयास में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने आरोपित पर जाति सूचक शब्द कहने के आरोप भी लगाई है। सीओ कार्यालय से शिकायत प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से लिखित शिकायत की थी कि एक दिसंबर को दोपहर में एक से दो बजे के बीच वह झूला पुल वाली रोड पर डाकपत्थर बैराज की तरफ से अपनी सहेली के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान शक्तिनहर किनारे की रोड पर उनके पास काले रंग की कार रुकी। जिसमें से विमल तोमर उर्फ पप्पू चौधरी बाहर निकला, जो शराब के नशे में था। महिला का आरोप है कि आरोपित के पास उसके पति के दिए चेक और स्टांप मौजूद हैं, जिसे वह मांगी तो आरोपित ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपित ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए उसके हाथ पकड़ लिए और उसे जबरिया अपने वाहन में खींचने लगा। तहरीर में महिला ने बताया है कि उसी कार में पहले से ही तीन लोग और मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: भ्रामक पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार
महिला के चीखने चिल्लाने पर सभी वहां से फरार हो गए। मामले में महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ ही उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग से भी शिकायत की है। इसमें आयोग ने भी एसएसपी से इस मामले में आख्या मांगी है। शिकायती प्रार्थना पत्र क्षेत्राधिकारी कार्यालय से प्राप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपित विमल तोमर के खिलाफ जातिसूचक शब्द बोलने, छेडख़ानी करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मसूरी नगर पालिका परिषद की भूमि कब्जाने पर चार के खिलाफ केस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।