विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले को भेजा जेल
विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपित को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने 12 युवकों से करीब दस लाख रुपये लिए थे।
By Edited By: Updated: Sun, 09 Aug 2020 04:07 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपित को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित ने 12 युवकों से करीब दस लाख रुपये लिए थे। पुलिस बीते आठ महीनों से आरोपित की तलाश कर रही थी। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दिसंबर 2019 के दौरान कुछ युवक सरकारी नौकरी की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच खुद को पत्रकार बताकर मालदेवता क्षेत्र निवासी मंसाराम उनियाल युवकों से मिला।आरोप है कि मंसाराम ने युवकों से कहा कि उसकी विधानसभा में अधिकारियों से अच्छी पहचान है, इसलिए वह सबकी नौकरी लगवा देगा।
इसके लिए मंसाराम ने युवकों से पैसे मांगे। ठगी के शिकार हुए चमोली के नारायणबगड़ निवासी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित ने नौकरी लगवाने के लिए किसी से एक लाख तो किसी से डेढ़ लाख रुपये लिए। उनसे रकम लेने के बाद वह फरार हो गया। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में मंसाराम खिलाफ दो दिसंबर 2019 को मुकदमा दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में अनुमति के बगैर किया गया रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट, मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। कई बार घर में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपित को शनिवार को वसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। धीरे-धीरे पीड़ित आ रहे हैं सामने थानाध्यक्ष ने बताया कि मंसाराम उनियाल ने नौकरी लगवाने के नाम पर कई युवकों से ठगी की है। ठगी के शिकार हुए युवक अब एक-एककर सामने आ रहे हैं। पुलिस उनकी शिकायतें दर्ज कर रही है। अभी तक ठगी के शिकार 12 युवक सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: देहरादून में चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आयकर रिफंड के चार लाख हड़पे, गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।